फिफ्टी जड़ने के बावजूद राहणे का कटेगा पत्ता, तो 2 धाकड़ खिलाड़ियों की होगी वापसी, राजस्थान के खिलाफ ऐसी होगी CSK की प्लेइंग-XI

author-image
Lokesh Sharma
New Update
RCB vs CSK: 16 करोड़ के खिलाड़ी की छुट्टी करेंगे एमएस धोनी, RCB के खिलाफ ऐसी होगी CSK की प्लेइंग-XI

CSK vs RR CSK playing XI: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का 17वां चैन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चैन्नई के गढ़ एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम यानी चैपॉक में खेला जाएगा। सीएसके की टीम ने अपना पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस से उन्हीं के घर में 7 विकेट से जीता था। वहीं राजस्थान ने भी अपना मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से 57 रनों से जीता है।

ऐसे में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संजू की अगुवाई वाली रजवाड़ा टीम को हल्के में लेने की बिल्कुल भी भूल नहीं कर सकती है। धोनी इस मैच में अपनी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन (CSK playing XI) कॉम्बिनेशन के साथ ही मैदान पर उतरना पसंद कर सकते है। तो चलिए जानते है माही की टीम के बारे में इस लेख के जरिेए।

CSK playing XI: ओपनिंग करेगी ये जोड़ी

publive-image

चैन्नई की टीम के पास ऋतुराज गायकवाड़ और डिवोन कॉन्वे जैसे दो धाकड़ बल्लेबाज ऐसे मौजूद हौ जो अपनी शुरूआती पारी से ही गेम को किसी भी और मोड़ सकते है। दोनों ही खिलाड़ी इस समय अपनी ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे है। वहीं गायकवाड़ आईपीएल 2023 की ओरेंज कैप की रेस में भी बने हुए है। हालांकि, कॉन्वे पिछले मुकाबले में शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे थे। लोकिन, इसके बाद गायकवाड़ ने एक छोर से मोर्चा संभालते हुए टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई थी।

CSK playing XI: मोईन-स्टोक्स की होगी वापसी

publive-image

मुंबई के खिलाफ बीते मुकाबले में सीएसके की टीम के दो धाकड़ ऑलराउंड़र खिलाड़ी बेन स्टोक्स और मोईन अली खेल नहीं पाए थे। मोईन की जहां तबियत बिगड़ गई थी। तो वहीं स्टोक्स की पैर की उंगली की चोट की समस्या था। अब ये दोनों ही खिलाड़ी एक दम फिट हो गए है और राजस्थान के खिलाफ जलवे बिखेरने को तैयार है। ऐसे में मोईन के आने से प्रीटोरियस और सिंसादा मांगला का टीम से पत्ता कट सकता है।

मोईन अली अपने तीसरे पायदान पर ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते है। हालांकि, अजिंक्य रहाणे ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर इस पायदान की दावेदारी पेश कर दी है। ऐसे में मोईन दूसरे और रहाणे तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए जंग छिड़ सकती है। इसके अलावा स्टोक्स चौथे, शिवम दूबे पांचवे, छठवें पर जड़ेजा और 7वें पर कप्तान धोनी बल्लेबाजी के लिए आ सकते है।

CSK playing XI: गेंदबाजी में होगा बदलाव

publive-image

सिंसादा मांगला और प्रीटोरियस के बाहर होने से टीम में गेंदबाजी क्रम में बदलाव होना तय है। वहीं दीपक चाहर की पिछले मुकाबले की पाचंवी गेंद पर हैमस्टिंग हो गई थे। जिसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में वापसी जाना पड़ा था। वहीं उनका भी खेलना इस मैच में नामुनकिन ही है। दीपक की जगह इस मुकाबले में युवा तेज हेंगरेकर ले सकते है। वहीं उनके साथ युवा तुषार देशपांडे और अनुभवी स्पिनर गेंदबाज मिचेल सेंटनर टीम की गेंदबाजी की कमान संभालने वाले है।

CSK vs RR मैच के लिए चेन्नई की संभावित प्लेइंग-XI

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c & wk), शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, राज हेंगरेकर, तुषार देशपांडे।

संजू सैमसन एम एस धोनी CSK Playing XI CSK vs RR IPL2023