"उस माही के साथ...", जीत के बाद संजू सैमसन ने एमएस धोनी को लेकर दे दिया ऐसा बयान, सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

Published - 12 Apr 2023, 07:54 PM

"उस माही के साथ...", जीत के बाद संजू सैमसन ने एमएस धोनी को लेकर दे दिया ऐसा बयान, सुनकर आप भी रह जाए...

संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 की अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। टीम ने इस संस्करण का अपना चौथा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ चेपॉक में खेला था। जहां टॉस हारकर आरआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 175 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेजबान चेन्नई 172 रन बनाने में कामयाब हो सकी। लिहाजा, रॉयल्स ने तीन रन से मैच अपने नाम किया। वहीं, चेन्नई को उसी के गढ़ में हराकर राजस्थान ने इतिहास रच दिया। जिसके बाद कप्तान सैमसन काफ़ी खुश दिखे।

चेपॉक में CSK को मात देकर खुश हुए संजू सैमसन

संजू सैमसन

दरअसल, साल 2008 के बाद राजस्थान रॉयल्स ने पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में मात दी है। ऐसे में यहां जीत हासिल कर कप्तान संजू सैमसन काफ़ी खुश हुए। जिसके चलते उन्होंने मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान कहा,

इस जीत का श्रेय टीम के खिलाड़ियों को जाता है। गेंदबाज़ों ने अंत संयम बनाए रखा और अच्छी से गेंदबाजी की। इसी वजह से हम मैच में पकड़ भी बना सके। मेरी चेपॉक की कोई भी यादें नहीं थी और ना ही हम यहां मैच जीते थे। इसलिए इस स्टेडियम में एक जीत दर्ज करना चाहता था। गेंद ग्रिप कर रही थी। इसी वजह से हमने एडम जम्पा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया। रुतु के आउट होने के बाद हमारा पावरप्ले अच्छा था और सोचा था कि हम पावरप्ले में हम रन देंगे। हमारे स्पिनर्स ने ठीक ऐसा ही किया।

यह भी पढ़ें: CSK के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-XI हुई तैयार, इस खिलाड़ी को 6 साल बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखाएंगे कप्तान संजू

एमएस धोनी को लेकर संजू सैमसन ने दिया बयान

एमएस धोनी

मैच जीत जाने के बाद संजू सैमसन एमएस धोनी की जमकर तारीफ़ करते हुए नजर आए। उन्होंने माही को लेकर कहा,

"हालांकि, अंतिम दो ओवर तनावपूर्ण रहें। मैंने हर तरीके से अंतिम ओवर में हर चीज अपनी तरफ़ लाने की कोशिश की लेकिन आप उस माही भाई के साथ कभी भी सुरक्षित नहीं हैं। उनके लिए सम्मान होना चाहिए और वह क्या कर सकते हैं इससे हर कोई वाकिफ़ है। उनके खिलाफ़ कुछ भी काम नहीं करता।"

गौरतलब यह है कि 2008 के बाद चेपॉक में आरआर की ये पहली जीत है। क्योंकि आईपीएल के पहले संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स को इस स्टेडियम में मात देने के बाद राजस्थान रॉयल्स यहां कोई भी मैच नहीं जीत सकी। साल 2010, 2011, 2012, 2013, 2015 और 2019 में रॉयल्स को एमए चिदंबरम स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: CSK vs RR: मैच हाईलाइट्स: 23 चौके- 14 छक्के, T20 के रोमांच की हदें हुई पार, संदीप शर्मा ने धोनी की पारी को बर्बाद कर राजस्थान को दिलाई जीत

Tagged:

MS Dhoni IPL 2023 Sanju Samson CSK vs RR Sanju samson statement CSK vs RR 2023