CSK vs RCB: टॉस जीतकर डु प्लेसिस ने किया गेंदबाजी का फैसला, RCB ने हर्षल की जगह इस खिलाड़ी को दिया मौका

author-image
Shilpi Sharma
New Update
CSK vs RCB Toss Report IPL 2022

CSK vs RCB: आईपीएल 2022 लीग चरण के 22वें मैच में दो आइकोनिक टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच कुछ ही देर में मुकाबला शुरू होने वाला है. लेकिन, उससे पहले दोनों टीमों के कप्तानों की मौजूीदगी में टॉस प्रक्रिया संपन्न हुई है. येलो आर्मी और बोल्ड आर्मी एक के बीच होने जा रहे इस मुकाबले में आज रोमांच अपने चरम पर होगा. एक तरफ आरसीबी अपने जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. तो वहीं लगातार 4 मुकाबले में हार का सामना करते हुए आ रही सीएसके पलटवार करते हुए जीत का खाता खोलना चाहेगी. CSK vs RCB के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा.

टॉस जीतकर RCB ने पहले गेंदबाजी बल्लेबाजी का किया फैसला

 CSK vs RCB Toss report 2022

आईपीएल 2022 में अबतक इस बात का रिकॉर्ड रहा है कि सभी टीमों के कप्तानों ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का ही फैसला किया है. आज भी मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस प्रक्रिया के लिए मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में उतरे थे. CSK vs RCB के बीच होने वाले मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष  की Faf du Plessis ओर रहा. टॉस जीतने के बाद RCB के कप्तान पिच की परिस्थितियों को देखते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

 CSK vs RCB head to head

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच की राइवलरी आईपीएल के पहले सीजन से ही चलती आ रही है. टूर्नामेंट की ये 2 सबसे बड़ी टीम जब एक दूसरे के खिलाफ उतरती हैं तो फैंस में एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है. पिछले साल तक इन दोनों टीमों की कप्तानी भारतीय क्रिकेट के 2 रत्न महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली करते थे. लेकिन, इस बार दोनों ही बतौर खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं. लेकिन, कप्तान बदलने से दोनों टीमों के बीच का टशन नहीं कम होने वाला है.

फिलहाल बात करें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच आईपीएल में हुए हेड टू हेड तो सीएसके का पलड़ा हमेशा से ही भारी रही है. आईपीएल में अबतक ये दोनों टीमें 29 बार एक-दूसरे के आमने-सामने हुई हैं. इनमें से 19 बार चेन्नई के हाथ जीत लगी है जबकि 9 बार बैंगलोर के पक्ष में नतीजा रहा है. यानी कि आंकड़ों के मुताबिक पलड़ा सीएसके का भारी नजर आ रहा है. लेकिन, आज के दिन ये रिकॉर्ड पलट भी सकता है.

इस प्लेइंग XI के साथ उतरी हैं दोनों टीमें

 CSK vs RCB Probable playing XI

CSK Playing XI: – रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी.

RCB Playing XI: – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप.

IPL 2022 CSK vs RCB 2022 CSK vs RCB