IPL 2022 का 22वां मुकाबला RCB vs CSK के बीच डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर फाफ डु प्लेसिस ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK ने भले ही शुरुआत अच्छी ना की हो, लेकिन फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जडेजा की टीम ने 217 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया। जवाब में RCB 193/9 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। इसी के साथ CSK ने 23 रन से मैच को जीतकर इस सीजन जीत का खाता खोल लिया है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको हाईवोल्टेज मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...
CSK vs RCB, STATS REVIEW
1- RCB को 23 रन से हराकर CSK ने IPL 2022 की अपनी पहली जीत दर्ज की है। लगातार 4 मैचों में हार का मुंह देखने के बाद CSK की जीत का खाता खुला है।
2- रॉबिन उथप्पा ने RCB के खिलाफ 88 रन की पारी खेली। ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ आईपीएल पारी रही। RCB के खिलाफ रॉबिन का ये तीसरा और बतौर ओपनर 13वां फिफ्टी+ स्कोर रहा।
3- चेन्नई की पारी में कुल 17 छक्के लगे। 9 उथप्पा और 8 दुबे ने लगाए।
4- इस मैच में रवींद्र जडेजा पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए।
5- मोईन अली इस मैच में केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनको IPL में अपना पहला मैच खेल रहे सुयाष प्रभुदेसाई और दिनेश कार्तिक ने मिलकर रन आउट किया। IPL में वह चौथी बार रन आउट हुए।
6- 4 IPL जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स का ये 200वां IPL मैच है। इस टूर्नामेंट में 200 मुकाबले खेलने वाली CSK मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बाद छठी टीम बनी।
7- शिवम दुबे ने इस मैच में 95 (46) रनों की नाबाद पारी खेली। ये दुबे के IPL करियर का बेस्ट स्कोर रहा है।
8- अपना पहला IPL मैच खेल रहे सुयाष प्रभुदेसाई 18 गेंदों में 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी छोटी सी पारी में उन्होंने कई शानदार शॉट्स लगाए। RCB ने इस खिलाड़ी को 30 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था।
9- शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा के बीच तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने 165 (80) रन की पार्टनरशिप कर अपनी टीम को 216 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
10- IPL में तेज गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सर्वाधिक गेंदें
3021 - भुवनेश्वर
3000 - ड्वेन ब्रावो*
2827 - लसिथ मलिंगा
2642 - उमेश यादव
11- भले ही RCB को CSK के सामने हार का सामना करना पड़ा। लेकिन वह आईपीएल 2022 में 50+ छक्के लगाने वाली पहली टीम बन गई है।
12- बतौर CSK कैप्टन बिना खाता खोले आउट होने वाले खिलाड़ी:-
धोनी - 190 मैचों में 4 डक
जडेजा - 5 मैचों में 2 डक*
13- 200+ लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी
जीत - 1
हार - 11
14- आईपीएल की एक पारी में सीएसके के लिए सर्वाधिक छक्के
11 - मुरली विजय बनाम आरआर
9 - रॉबिन उथप्पा बनाम आरसीबी*
9 - ब्रेंडन मैकुलम बनाम SRH
9 - माइकल हसी बनाम पीबीकेएस
15- रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही बतौर कप्तान पहली जीत दर्ज की है।