CSK vs RCB: ऑरेंज कैप की रेस में चेन्नई के बल्लेबाजों ने लगाई छलांग, तो पर्पल कैप का कुछ ऐसा है हाल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Uthappa and Shivam Dubey came forward in the race for orange-purple cap

IPL 2022 का 23वां मुकाबला आरसीबी और सीएसके (CSK vs RCB) के बीच खेला गया. इस मैच में चेन्नई टीम की शुरूआत भले ही बेहद खराब रही लेकिन, रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत इस फ्रेंचाइजी ने जीत के लिए 216 रन स्कोर सेट किया था.

टॉस जीतकर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भले ही पहले गेंदबाजी चुनी और पावरप्ले में उनका ये फैसला सही साबित हुआ. लेकिन, इसके बाद मैच एकतरफा नजर आया और चेन्नई बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को जमकर छकाया. 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर 20 ओवर में लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और इस मैच को 23 रन से सीएसके ने जीत लिया. CSK vs RCB के बीच संपन्न हुए इस मैच के बाद एक नजर डालते हैं ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस पर....

ऑरेंज कैप की रेस में इन 2 बल्लेबाजों की टॉप-5 में हुई जबरदस्त एंट्री

Shivam Dube

आरसीबी और सीएसके (CSK vs RCB) के बीच खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत उम्मीद के मुताबिक सही नहीं रही. लेकिन, इसके बाद भी बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया और इसका तोहफा शिवम दुबे को मिला है. साथ ही रॉबिन उथप्पा को भी 88 रन की ताबड़तोड़ पारी का शानदार रिवॉर्ड मिला है. जी हां बैंगलोर के खिलाफ 95 रन की नाबाद पारी खेलने वाले शिवम दुबे ने ऑरेंज कैप की रेस में शानदार एंट्री मारी है सीधा दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.

इसके अलावा बैंगलोर के खिलाफ 88 रन की जबरदस्त पारी खेलने वाले रॉबिन उथप्पा ने भी टॉप-5 की रेस में शानदार एंट्री करते हुए नंबर 3 पर जगह बना ली है. जबकि इस लिस्स में पहले स्थान पर अभी भी जॉस बटलर बरकरार हैं. वहीं क्विंटटन डी कॉक और शुभमन गिल को अपनी स्थान खोना पड़ा है. जैसा कि आप इस प्वाइंट टेब्ल में देख सकते हैं. वहीं हेटमायर इस रेस से बाहर हो गए हैं.

POS PLAYER MATCHES INNS RUNS AVG SR 4S 6S
1. Jos Butter 4 4 218 72.67 141.56 15 15
2 Shivam Dube 5 5 207 51.75 176.92 16 13
3 Robin Uthappa 5 5 194 38.80 163.02 17 12
4 Quinton De Kock 5 5 188 37.60 132.39 21 3
5 Shubman Gill 4 4 187 46.75 159.82 18 5

CSK vs RCB के बीच हुए मैच के बाद जानिए पर्पल कैप की रेस

Yuzvendra Chahal 

आरसीबी और सीएसके (CSK vs RCB) के बीच संपन्न हुए इस मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि आज के मैच में महीश तीक्षणा ने जरूर अपनी धारदार गेंदबाजी से आकर्षित किया और विकेट 4 विकेट भी झटके. लेकिन अभी इस रेस से काफी दूर हैं. वहीं ‘यॉर्कर किंग’ के नाम से मशहूर हुए टी नटराजन इस रेस में नंबर 5 पर बने हुए हैं. इसके अलाव पहले स्थान पर अभी युजवेंद्र चहल का बोलबाला जारी है. जबकि दूसरे पायदान पर उमेश यादव बने हुए हैं.

POS PLAYER MATCHES OVERS BALLS WKTS AVG RUNS 4-W 5-W
1 Yuzvendra Chahal 4 16.0 96 11 9.45 104 1
2 Umesh Yadav 5 20.0 120 10 13.20 132 1
3 Kuldeep Yadav 4 15.4 94 10 11.60 116 1
4 Wanindu Hasaranga 5 16.0 96 8 15.00 120 1
5 T Natrajan 4 16.0 96 8 16.62 133 1
robin uthappa IPL 2022 Shivam Dube CSK vs RCB