CSK vs RCB: इस ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेंगी दोनों टीमें, प्लेऑफ में रनों की होगी ताबड़तोड़ बारिश

author-image
Shilpi Sharma
New Update
CSK vs RCB Opening Pair in 49 IPL 2022 Match

CSK vs RCB: आईपीएल 2022 का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच बुद्धवार को खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार सभी को होगा. इस सीजन में ये दूसरी बार है जब दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने सामने होंगी. इससे पहले सीएसके के हाथों आरसीबी को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

आईपीएल की ये दो आइकोनिक टीमें जब आमने-सामने होती हैं तो रोमांच सातवें आसमान पर होता है. हर साल क्रिकेट प्रेमियों को इन दोनों टीमों के मुकाबले का इंतजार बेताबी से रहता है. इससे पहले भी दोनों टीमें लीग के 22वें मैच में भिड़ी थी. जिसमें चेन्नई ने बैंगलोर को बुरी तरह पटखनी दी थी. जाहिर तौर पर बुद्धवार को होने वाले मैच में आरसीबी इसका बदला लेने की कोशिश जरूर करेगी.

लेकिन, दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो बैंगलोर इस मैच में लगातार 3 करारी हार के साथ उतरने वाली है. वहीं चेन्नई ने अपने पिछले मैच में हैदराबाद को शिकस्त दी थी. हालांकि 4 मई को होने वाले इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में जीत कदर्ज करनी है तो दोनों टीमों के ओपनिंग जोड़ी की अहम भूमिका होगी. CSK vs RCB के मुकाबले में क्या होगी सलामी जोड़ी जानिए इस रिपोर्ट के जरिए....

                         रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओपनिंग जोड़ी

Virat Kohli-Faf Du Plessis

Faf du Plessis-Virat Kohli

आईपीएल 2022 के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) ने अपनी सलामी जोड़ी में सिर्फ 2 एक्सपेरिमेंट किए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस अनुज रावत के बजाय विराट कोहली के साथ ओपनिंग के लिए उतरे थे. लेकिन, इस मुकाबले में कोहली का बल्ला फ्लॉप साबित हुआ था और टीम को करारी शिकस्त का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन, पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कोहली ने अपने फॉर्म में शानदार वापसी की थी.

हालांकि ये सीजन विराट कोहली के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. लेकिन, पिछले मैच में उन्होंने 58 रन की शानदार पारी खेली थी और इस सीजन का ये उनके बल्ले से निकला पहला अर्धशतक था. वहीं कप्तान फाफ एक बार फिर से फ्लॉप रहे थे. गुजरात के खिलाफ उनका खाता तक नहीं खुला था. इस मैच में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि उम्मीद है कि सीएसके (CSK vs RCB) के खिलाफ फाफ वापसी करेंगे और कप्तान विराट कोहली अपनी फॉर्म को बरकरार रखेंगे. इन दोनों का आरसीबी की तरफ सो सलामी जोड़ी के तौर पर देखा जा सकता है.

                        चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनिंग जोड़ी

Ruturaj Gaikwad-Devon Conway

Ruturaj Gaikwad -Devon Conway

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) ने पिछले मैच में अपनी सलामी जोड़ी में एक बार फिर बदलाव किया था जो बिल्कुल हिट साबित हुई थी. रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के साथ डेवोन कॉनवे को कप्तान एमएस धोनी ने मौका दिया था. इस सीजन में कॉनवे के लिए ये दूसरा मौका था जिसे उन्होंने बखूबी तरीके से भुनाया और 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. वहीं युवा रूतुराज गायकवाड़ भी अलग ही रंग में नजर आए थे.

हालांकि आईपीएल 2022 में रूतुराज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ 99 रन की आतिशी पारी खेलते हुए उन्होंने फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि धोनी आरसीबी (CSK vs RCB) के खिलाफ भी इसी ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरना चाहेंगी. यदि इसी तरह से दोनों सलामी बल्लेबाज चेन्नई को शुरूआत दिलाते रहे तो विरोधियों के लिए जीत बेहद मुश्किल हो जाएगी.

Ruturaj gaikwad-Devon Conway CSK vs RCB