IPL 2024: 22 मार्च को भिड़ेंगे एमएस धोनी और विराट कोहली, जानिए CSK-RCB दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी

Published - 20 Mar 2024, 10:59 AM

IPL 2024: 22 मार्च को भिड़ेंगे एमएस धोनी और विराट कोहली, जानिए CSK vs RCB दोनों टीमों की ताकत और कमज...

CSK vs RCB: टी 20 क्रिकेट के फेस्टिवल के रुप में लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन शुरु होने वाला है. इस रोमांचक लीग की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इस बार का रोमांच इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि पहले ही मैच में 5 बार की चैंपियन एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके और विराट कोहली (CSK vs RCB) की टीम के रुप में मशहूर आरसीबी के बीच है.

यही वजह है कि एक तरफ धोनी फैंस जहां सीएसके की जीत के दावे कर रहे हैं वहीं विराट फैंस आरसीबी पर दांव लगा रहा हैं. इसमें कोई शक नहीं कि दोनों टीमें बड़ी हैं लेकिन जीत किसे मिलेगी ये मैच में प्रदर्शन के आधर पर तय होगा. आईए जानते हैं कि इस सीजन में सीएसके और आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी क्या है.

CSK vs RCB: क्या है सीएसके की सबसे बड़ी ताकत?

  • एक शब्द में कहा जाए तो सीएसके (CSK) की सबसे बड़ी ताकत कप्तान एमएस धोनी है. धोनी अपनी अचूक रणनीति से विपक्षी टीम पर भारी पड़ जाते हैं. पिछला सीजन जिस युवा गेंदबाजी के दम पर उन्होंने जीता उसे सिर्फ वे ही कर सकते थे. इसलिए टीम की सबसे बड़ी ताकत कप्तान ही हैं.
  • इसके अलावा सीएसके के पास बतौर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज हैं तो शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, मिचेल सेंटनर और रचिन रवींद्र जैसे ऑलराउंडर हैं जो कभी भी किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख टीम की तरफ मोड़ने की क्षमता रखते हैं.

सीएसके की कमजोरी

  • सीएसके की सबसे बड़ी कमजोरी जो इस साल रहने वाली है वो है सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे की इंजरी. पिछले सीजन टीम को चैंपियन बनाने में कॉन्वे का बड़ा हाथ रहा था. उन्होंने निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 672 रन बनाए थे. उनकी जगह को भरना टीम की सबसे बड़ी पेरशानी है.
  • सीएसके के पास तेज गेंदबाजी में मथीशा पाथिराना एक ऐसा नाम हैं जिन्हें खेलने में बल्लेबाजों को झीझक होती है लेकिन टीम के लिए निराशाजनक ये है कि ये गेंदबाज इंजर्ड हो चुका है. तुषार देशपांडे और राज्यवर्धन हांगरेकर जैसे गेंदबाज विकेट तो निकाल लेते हैं लेकिन वे बेहद मंहगे साबित होते हैं.
  • टीम के पास महिश तिक्षाणा के रुप में एक स्पिनर तो है लेकिन भारतीय टीम या दूसरी किसी बड़ी टीम का ऐसा कोई स्पिनर नहीं है जिसकी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में धमक हो. ये टीम के लिए नकारात्मक है.

IPL 2024 के लिए सीएसके स्कवॉड

एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, महीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, अरावेली अवनीश.

ये भी पढ़ें- संन्यास से यू-टर्न लेते ही 24 घंटे में बैन हो गया ये खूंखार क्रिकेटर, तो इस IPL फ्रेंचाईजी की चमक गई किस्मत

CSK vs RCB: आरसीबी की ताकत

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ताकत हमेशा से उसकी बल्लेबाजी रही है. इस साल भी टीम की बल्लेबाजी ही उसकी ताकत है. टीम के पास कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल के रुप में 3 शानदार बल्लेबाज पहले से ही मौजूद थे.
  • इस सीजन में विल जैक्स, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार के जुड़ जाने से बल्लेबाजी में और गहराई आ गई है. दिनेश कार्तिक भी अनुभवी हैं और अपनी क्षमता के मुताबिक खेले तो फिनिशर की भूमिका अच्छी तरह से निभा सकते हैं.

आरसीबी की कमजोरी

  • आरसीबी की कमजोरी उसकी गेंदबाजी रही है. आईपीएल 2024 में भी टीम को इस विभाग में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. टीम के पास मोहम्मद सिराज के रुप में एकमात्र ऐसा गेंदबाज है जिसकी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में धमक है.
  • अल्जारी जोसेफ और लॉकी फर्ग्यूसन हैं जिनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहता है. वहीं इस टीम के पास भी स्पिनर के रुप में करण शर्मा है.
  • इसके अलावा टीम के पास कोई विश्व स्तरीय स्पिनर नहीं है जो विपक्षी टीम के लिए खतरा हो. ऐसे में गेंदबाजी आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी है.

IPL 2024 के लिए RCB स्कवॉड

फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वपनिल सिंह, सौरव चौहान, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, मनोज भांडगे, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, विजयकुमार, कैमरन ग्रीन, मयंक डागर.

CSK vs RCB: हेड टू हेड

IPL 2024 का पहला मैच खेलने जा रही सीएसके और आरसीबी 2008 से खेली जा रही इस लीग में अबतक 31 बार आमने सामने आ चुकी हैं. इसमें 10 बार आरसीबी को जीत मिली है जबकि 21 बार सीएसके जीती है. इस तरह सीएसके का पलड़ा बहुत भारी है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 GT Playing XI: हार्दिक-शमी के नहीं होने से बढ़ी गुजरात की टेंशन, अब इन 11 खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगे शुभमन!

Tagged:

Virat Kohli csk RCB CSK vs RCB MS Dhoni IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.