CSK vs RCB Highlights: चेपोक के मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का चेन्नई सुपर किंग्स को मात देना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा हो गया है। क्योंकि 16 साल के बाद भी आरसीबी इस किले को भेदने में कामयाब नहीं हो पा रही है। आईपीएल 2024 की शुरुआत इन 2 धाकड़ टीमों की भिड़ंत के साथ हुई।
22 मार्च की रात को सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई में एक नए अध्याय की शुरुआत की। जिसका पहला पन्ना जीत के रंग से रंगा जा चुका है। बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए थे, जिसे गतविजेताओं ने बड़ी आसानी से 6 विकेट शेष रहते पार कर लिया।
CSK vs RCB Highlights: बैंगलोर - 173/6
फाफ डुप्लेसिस का तूफान
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने एक ताबड़तोड़ शुरुआत दी, पहले ओवर में 1 चौका, दूसरे ओवर में 2 चौके और फिर तीसरे ओवर में दीपक चाहर के खिलाफ 4 चौके जड़कर उन्होंने मात्र 3 ओवर में 33 रन बोर्ड पर लगा दिए।
CSK vs RCB Highlights: विराट कोहली ने 3 ओवर में खेली सिर्फ 1 गेंद
पारी के 3 ओवर में विराट कोहली के हिस्से में सिर्फ 1 ही गेंद आई थी। फाफ डुप्लेसिस ने पहले 2 ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लिया।
12 गेंदों में गिरे 3 विकेट
रचिन रवींद्र का जबरदस्त कैच || बैंगलोर - 41/1
मुस्तफिजुर रहमान ने 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर फाफ डुप्लेसिस को चलता कर दिया। दूसरी गेंद पर एक चौका मारने के बाद फाफ ने एक और बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। गेंद किनारा लेकर डीप मिड विकेट की ओर गई जहां रचिन रवींद्र ने मुंह के बल गिरकर एक शानदार कैच लपका। फाफ ने 32 गेंदों में 35 रन बनाए।
CSK vs RCB Highlights: रजत पाटीदार बिना खाता खोले आउट
3 गेंदों में बिना कोई रन बनाए रजत पाटीदार 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुआ। एमएस धोनी ने बतौर विकेटकीपर कैच लपका
दीपक चाहर ने किया मैक्सवेल का शिकार
रजत पाटीदार के बाद ग्लेन मैक्सवेल भी बिना खाता खोले आउट हो गए। दीपक चाहर की ऑफ स्टंप की बाहर गेंद को उन्होंने थर्ड मैन पर खेलने की कोशिश की। लेकिन धोनी को कैच थमा बैठे।
विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में 12 हजार रन पूरे किये
CSK vs RCB Highlights: 25 गेंदों के बाद आया चौका
लगातार 3 विकेटों के बाद आरसीबी की बल्लेबाजी पूरी तरह से दबाव में आ गई। जिसका असर ये हुआ कि 8.4 ओवर पर 25 गेंदों के एक चौका आया जो कि विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा के खिलाफ मारा।
यह भी पढ़ें - VIDEO: धोनी की इस चालाकी ने कोहली को टी20 वर्ल्ड कप से किया बाहर, शानदार कैच का रिप्ले देख सदमे में चले गए विराट
मुस्तफिजुर रहमान ने फिर दिया डबल झटका || बैंगलोर - 78/5
12वें ओवर में आते ही मुस्तफिजुर रहमान ने फिर 1 ओवर में 2 विकेट हासिल कर लिए। उन्होंने दूसरी गेंद पर विराट कोहली कैच आउट करवाया। डीप स्क्वेर लेग पर अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद एक शानदार कैच लपका। विराट ने 20 गेंदों में 21 रन बनाए।
फिर चौथी गेंद पर कैमरन ग्रीन भी रहमान के खिलाफ क्लीन बोल्ड हो गए। आरसीबी के लिए डेब्यू पर उन्होंने 22 गेंदों में 18 रन बनाए।
CSK vs RCB Highlights: अनुज रावत और दिनेश कार्तिक का धमाल
सिर्फ 35 गेंदों में दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने 50 रन की साझेदारी पूरी की।
18 वें ओवर में आए 25 रन आए, जिसमें से दिनेश कार्तिक ने एक छक्का जड़ा तो आखिरी 4 गेंदों में अनुज रावत ने 2 छक्के और 1 चौका जड़ा।
आरसीबी ने बनाए 173 रन
कार्तिक और अनुज के बीच 95 रन की साझेदारी ने आरसीबी को 173 रन के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाया। 38 वर्षीय दिनेश ने 26 गेंदों में 38 रन बनाए तो रावत ने 25 गेंदों में 48 रन का योगदान दिया।
CSK vs RCB Highlights: चेन्नई - 176/4
पहले 5 ओवर में गरजे रचिन
अपना पहल ही मैच खेल रहे रचिन रवींद्र ने शुरुआती 3 ओवर में बैंगलोर के गेंदबाजों पर हमला बोला, उन्होंने पहले 5 ओवर में 13 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़कर 31 रन बना डाले।
CSK vs RCB Highlights: ऋतुराज गायकवाड बने यश दयाल का शिकार
ऋतुराज के लिए आईपीएल 2024 का पहला मैच कुछ खास नहीं रहा, उन्होंने 15 गेंदों में इतने ही रन बनाए। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें यश दयाल ने स्लिप में कैच आउट करवाया।
छक्का और आउट || चेन्नई - 71/2
7वें ओवर की 5वीं गेंद पर कारण शर्मा के खिलाफ रचिन ने छक्का जड़ा। लेकिन इसके बाद अगले ही ओवर में एम और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। रचिन ने 15 गेंदों में 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
CSK vs RCB Highlights: डेरेल मिचेल ने 2 गेंदों में जड़े 2 सिक्स
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना पहला मैच खेल रहे डेरेल मिचेल ने 9वें ओवर में कर्ण शर्मा को 2 गेंदों में 2 छक्के जड़ दिए।
कैमरन ग्रीन ने 8 गेंदों में झटके 2 विकेट || चेन्नई - 110/4
ऑल राउंडर कैमरन ग्रीन ने 8 गेंदों में 2 विकेट लेकर आरसीबी की मुकाबले में वापसी करवाई, उन्होंने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे(27) को चलता कर दिया। फिर अपने अगले ओवर की तीसरी गेंद पर डेरेल मिचेल(22) को भी कैच आउट करवा दिया।
CSK vs RCB Highlights: आखिरी 5 ओवर में लाचार हुई RCB
अंतिम 5 ओवर में चेन्नई को 46 रन की दरकार थी। जिसे चेन्नई ने 8 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे की जोड़ी ने 29 गेंदों में 50 रन की साझेदारी कर डाली। शिवम ने नाबाद तो 34 रन बनाए तो जड्डू भी 25 का योगदान देकर नॉट आउट रहे।
यह भी पढ़ें - एमएस धोनी को देखते ही विराट कोहली ने लगा लिया गले, कंधे पर हाथ डालकर क्या हुई बातचीत, VIDEO जमकर वायरल