धोनी ने हासिल किया बड़ा माइलस्टोन, तो CSK के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, मैच में बने 13 आंकड़े

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2022, csk vs pbks

IPL 2022 का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत CSK के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले के साथ हुई। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने 181 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली टीम को 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद CSK प्वॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर चली गई है। जबकि पंजाब की टीम टॉप-4 में शामिल हो गई है।

                       CSK vs PBKS STATS REVIEW

MS Dhoni 350th t20 match

1-एमएस धोनी का ये 350वां T20 मैच है। रोहित शर्मा के बाद भारत की ओर से 350 T20 मैच खेलने वाले वह दूसरे भारतीय बने। T20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड कीरोन पोलार्ड (583) के नाम पर दर्ज है।

2- शिवम दुबे ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर की दूसरी फिफ्टी लगाई है।

3- इस मैच में रवींद्र जडेजा खाता खोले बिना ही आउट हो गए। ये 7वां मौका रहा, जब जड्डू शून्य पर ही पवेलियन लौटे हैं।

4- इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 108 मीटर लंबा छक्का जमाया। यह इस IPL का सबसे लंबा सिक्स भी है।

5- लियाम लिविंगस्टोन ने IPL में आज अपनी पहली फिफ्टी लगाई, जो 32 गेंदों पर आई। अपनी पारी में लिविंगस्टोन ने 5 चौके व 5 छक्के लगाए।

6- CSK को इस मैच में 54 रन से हार का सामना करना पड़ा। IPL इतिहास में पहला मौका है, जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शुरुआती 3 मुकाबले गंवाए हैं।

CSK vs PBKS STATS REVIEW

7- IPL इतिहास में CSK को मिली हुई सबसे बड़ी हार (रन के हिसाब से)

60 बनाम एमआई वानखेड़े 2013
54* बनाम पीबीकेएस ब्रेबोर्न 2022
46 बनाम एमआई चेन्नई 2019

8- ये दूसरा मौका है, जब किसी चेज करने वाली टीम ने आखिरी 5 ओवर में 80+ रन बनाए हैं। इससे पहले शारजाह के मैदान पर 2020 में राजस्थान रॉयल्स VS पंजाब किंग्स के बीच खेले मुकाबले में (83 रन) हुआ था।

9- पंजाब किंग्स IPL में CSK के खिलाफ सर्वाधिक मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है।

19 - एमआई
11 - पीबीकेएस*
10 - डीसी
10 - आरआर
9 - केकेआर
9 - आरसीबी

10- PBKS के अनकैप्ड प्लेयर वैभव अरोड़ा और जितेश शर्मा IPL में अपना पहला मैच रहा।

CSK vs PBKS STATS REVIEW CSK vs PBKS STATS REVIEW

11- IPL में CSK के खिलाफ 60+ रन और 2 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

शेन वॉटसन (2010)
कीरोन पोलार्ड (2021)
एल लिविंगस्टोन (2022)*

12- मयंक अग्रवाल का PBKS के लिए ये 50वां IPL मैच रहा।

13- क्रिस जॉर्डन का CSK के लिए अपना पहला मुकाबला खेला

IPL 2022 CSK vs PBKS csk liam livingstone MS Dhoni PBKS