CSK vs PBKS: ऑरेंज कैप की लिस्ट में शिवम दुबे और लियाम की शानदार एंट्री, पर्पल कैप की रेस में आगे आए चाहर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Orange-purple cap ipl 2022 After CSK vs PBKS Match

आईपीएल 2022 सीजन का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान रवींद्र जडेजा ने पहले फिल्डिंग के फैसला किया था. इस निर्णय के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी मयंक अग्रवाल के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. लेकिन, लियाम लिविंगस्टोन और धवन की पारी के बदौलत चेन्नई के खिलाफ पंजाब ने जीत के लिए 181/8 रन का लक्ष्य रखा था.

जिसके जवाब में उतरी सीएसके 128 रन पर ढे़र हो गई और इस मुकाबले 54 रन से गंवा दिया. इस लगातार तीसरी हार के साथ अभी तक चेन्नई का खाता नहीं खुल सका है. CSK vs PBKS मैच के बाद ऑरेंज-पर्पल की लिस्ट का क्या है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

ऑरेंज कैप की लिस्ट में शिवम दुबे और लियाम की शानदार एंट्री

 Liam livingstone

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेले गए इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला. सीएसके की ओर से 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले शिवम दुबे तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं. वहीं पहले पायदान पर अभी ईशान किशन बने हुए हैं. दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का जलवा बरकरार है.

इसके साथ ही आज के मैच में ताबड़तोड़ 60 रन की पारी खेलने वाले लियाम लिविंगस्टोन को भी बड़ा फायदा हुआ है. उन्होंने टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में एंट्री करते हुए सीधा चौथे पायदान पर जगह बनाई है. जबकि शीर्ष-5 बल्लेबाजों की रेस से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन बाहर हो गए हैं और केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं. बाकी खिलाड़ियों की लिस्ट आप इस प्वाइंट टेबल में देख सकते हैं.

POS PLAYER MATCHES INNS RUNS AVG SR 4S 6S
1 Ishan Kishan 2 2 135 135.00 148.35 16 3
2 Joss Buttler 2 2 135 67.50 140.62 14 8
3 Shivam Dube 3 3 109 36.33 165.15 11 5
4 Liam Livingstone 3 3 98 32.67 168.96 6 8
5 Andre Russell 3 2 95 95.00 193.87 3 11

पर्पल कैप की रेस में टॉप-2 में शामिल हुए राहुल चाहर

 Rahul Chahar

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच रविवार को खेले गए इस शानदार मैच के बाद पर्पल कैप की दौड़ में भी एक बड़ा बदलाव हुआ है. राहुल चाहर ने आज मैच 3 विकेट लेते हुए इस सूची में धमाकेदार एंट्री मारी है. इसके साथ ही वो सीधा दूसरे पायदान पर आ हए हैं. जबकि आरसीबी के स्पिन गेंदबाद वानिन्दु हसरंगा को टॉप-5 की रेस से बाहर होना पड़ा. हालांकि कोलकाता के उमेश यादव अभी भी 3 मैचों में 8 विकेट लेकर टॉप पर बने हुए हैं. बाकी गेंदबाजों की पोजीशन आप इस प्वाइंट टेबल में देख सकते हैं.

POS PLAYER MATCHES OVERS BALLS WKTS AVG RUNS 4W 5W
1 Umesh Yadav 3 12.0 72 8 7.38 59 1
2 Rahul Chahar 3 12.0 60 6 10.00 60
3 Yuzvendra Chahal 2 8.0 48 5 9.60 48
4 Mohammed Shami 2 8.0 48 5 11.20 55 -
5 Tim Southee 2 8.0 48 5 11.20 56
IPL 2022 Rahul Chahar liam livingstone CSK vs PBKS 2022 CSK vs PBKS