29 चौके-9 छक्के, चेपॉक में अपने ही जाल में फंसा चेन्नई, धोनी की नाक के नीचे से पंजाब ले उड़ा जीत, 7 विकेटों से दी पटखनी
Published - 01 May 2024, 06:02 PM

CSK vs PBKS Highlights: बुधवार 1 मई को आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने सामने थी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे. सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ खासा प्रभावित नहीं कर सका. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की ओर से जोनी बेयरस्टो और रिली रुसो ने शानदार पारी खेली, जिसकी वजह से पंजाब ने सीएसके को घर में ही रौंद दिया.
CSK vs PBKS Highlights: सीएसके- 162/7
1 से 6 ओवर|| सीएसके- 55/0
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके की ओर से अजिंक्य रहाणे और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को धीमी शुरुआत दिलाई. 4 ओवर के खत्म होने के बाद सीएसके ने केवल 23 रन बनाए थे.
- पांचवे और छठे ओवर में रहाणे और गायकवाड़ ने गेयर पकड़ा और कुछ अक्रामक शॉट खेले. पांचवे ओवर में 14 रन जबकि 6वें ओवर में दोनों ने मिलकर 18 रन बनाए.
7 से 15 ओवर||सीएसके- 102/3
- 8.2 ओवर में हरप्रीत बरार ने सीएसके को पहला झटका दिया. उन्होंने रहाणे को 29 के स्कोर पर चलता किया.
- हरप्रीत ने अगली ही गेंद पर बैक टू बैक सीएसके को झटका दिया. इस बार उन्होंने 8.3 ओवर में शिवम दुबे को पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया.
- रवींद्र जडेजा भी इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके. वे राहुल चाहर का शिकार बने. उन्हें 2 गेंद में 4 रन बनाकर लौटना पड़ा.
15 से 20 ओवर|| सीएसके- 162/7
- समीर रिज़वी का संघर्ष खत्म हो गया. उन्हें कगिसो रबाडा ने 15.3 ओवर में आउट किया. समीर ने 23 गेंद में 21 रनों की पारी खेली.
- गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी का अंत हो गया. अर्शदीप सिंह ने उन्हें 17.5 ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया. गायकवाड़ ने 48 गेंद में 62 रनों की पारी खेली.
- मोईन अली 9 गेंद में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें राहुल चाहर ने क्लीन बोल्ड कर दिया.
- पारी की आखिरी गेंद पर एमएस धोनी दो रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए. उन्होंने 11 गेंद में 14 रन बनाए.
CSK vs PBKS Highlights: पंजाब- 163/3
1 से 6 ओवर|| पंजाब- 52/1
- प्रभसिमरन सिंह के रूप में पंजाब को पहला झटका लगा. पिछले मुकाबले में अर्धशतक जमाने वाले प्रभसिमरन 3.1 ओवर में रिचर्ड ग्लेसन का शिकार बने. उन्होंने 10 गेंद में 13 रन बनाए.
- इसके बाद रिली रुसो और जोनी बेयरस्टो ने मिलकर पंजाब कि पारी को आगे बढ़ाया.
7 से 15 ओवर|| पंजाब- 135/3
- शिवम दुबे ने पंजाब को दूसरा झटका दिया. उन्होंने खतरनाक दिख रहे जोनी बेयरस्टो को आउट कर दिया. वे 9.2 ओवर में 30 गेंद में 46 रन बनाकर चलते बने.
- 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिली रुसो 23 गेंद में 43 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया.
15 से 17.5 ओवर|| पंजाब-163/3
- शशांक सिंह और सैम करन ने अंत तक खड़े होकर पंजाब को 7 विकेट से जीत दिला दी.
- शशांक सिंह ने नाबाद 26 गेंद में 25 रन बनाए, जबकि सैम करन ने 20 गेंद में 26 रनों का योगदान दिया.
Tagged:
PBKS vs CSK IPL 2024 CSK vs PBKS CSK vs PBKS Highlights