CSK vs PBKS मैच में कौन मार सकता है बाजी? हेड टू हेड के आंकड़े और संभावित प्लेइंग-XI से आप भी जानिए

author-image
Mohit Kumar
New Update
CSK vs PBKS Match Prediction 2022

CSK vs PBKS: आईपीएल 2022 की लीग चरण का 11वां मैच कल यानी रविवार को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टूर्नामेंट के दो किंग्स यानी चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) आमने-सामने होने वाले हैं। दोनों ही टीमें इस मैच में अपना-अपना पिछला मुकाबला हार कर उतरने वाली है। मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को अपने दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं रवींद्र जडेजा की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी अपनी पहली जीत की राह तलाश रही है। चेन्नई अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइनट्स से हारी थी। अब देखना दिलचस्प होगा की आईपीएल 2022 की 3 अप्रैल को कौन सी टीम पॉइंट्स टेबल में 2 और अंक हासिल करने में कामयाब होती है।

CSK vs PBKS हेड टू हेड

CSK vs PBKS Head to head

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) मैच हमेशा से ही रोमांच से भरपूर रहा है। दोनों ही टीमें अपने नाम के शामिल किंग्स शब्द की तरह मैदान में खेलती हुई नजर आती है। आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई और पंजाब CSK vs PBKS के बीच राइवलरी जारी है। साल 2008 के सेमी फाइनल में इन दोनों टीमों के बीच ही मुकाबला हुआ था। तब से लेकर अबतक हर साल इन टीमों की भिड़ंत दर्शकों के लिए यादगार बन जाती है।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा हाई स्कोरिंग मुकाबले ही चेन्नई बनाम पंजाब CSK vs PBKS मैच में ही देखने को मिलती है, इसकी वजह ये है कि दोनों टीमों में विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार रही है। लेकिन इन सबके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा हेड टू हेड में पंजाब किंग्स के ऊपर भारी पड़ता है। क्योंकि आईपीएल के 14 सीजन में अबतक इन दोनों टीमों का 26 बार आमना सामना हुआ है, जिसमें से 16 बार चेन्नई चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है, जबकि 10 मैचों में पंजाब किंग्स को सफलता प्राप्त हुई है।

IPL 2022 में नहीं खुला चेन्नई सुपर किंग्स का खाता

csk

पिछले साल की चैम्पीयन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 में बिल्कुल बेरंग नजर आ रही है। लीग के 15वें सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से हारने के बाद दूसरे मुकाबले में भी चेन्नई को इसी साल डैब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जाइनट्स से हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका है जब चेन्नई ने अपने शुरुआती मैच गंवा दिए हो। इसकी सबसे बड़ी वजह कप्तानी में खामी नजर आ रही है। क्योंकि लखनऊ सुपर जाइनट्स के खिलाफ चेन्नई ने 19वां ओवर शिवम दुबे को थमाकर जीता हुआ मैच हारा था।

आईपीएल 2022 में अब तक खेले गए दोनों मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी प्रमुख दिक्कत बनती नजर आ रही है। टीम के स्ट्राइकर बॉलर दीपक चाहर की गैर मौजूदगी में टीम का गेदबाजी क्रम बेहद साधारण नजर आ रहा है। लखनऊ सुपर जाइनट्स के खिलाफ पिछले मैच में चेन्नई ने 210 रन बनाए थे। लेकिन गेंदबाजी क्रम में धार ना होने के चलते लखनऊ ने इस लक्ष्य को सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया था। ऐसे में CSK vs PBKS मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब के खिलाफ सटीज गेंदबाजी करनी होगी, क्योंकि पंजाब की टीम में हार्ड हिटर खिलाड़ियों की भरमार है।

पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को कसनी होगी कमर

IPL 2022, KKR vs PBKS

पंजाब किंग्स का बल्लेबाजी क्रम आईपीएल 2022 में सबसे विस्फोटक नजर आ रहा है। इसका सबूत उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच में 206 रनों का लक्ष्य हासिल करने के साथ दे दिया था। लेकिन इसके बाद दूसरे ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने पंजाब के बल्लेबाज धाराशाही होते हुए नजर आए और सिर्फ 137 रन बनाने में ही कामयाब हुए। जिसमें से भी कगीसो रबाडा ने अंत में आकर रन बनाए थे। ऐसे में जरूरी है कि पंजाब किंग्स के बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मिलने वाली चुनौती से पहले ही अपनी कमर कस ले।

इसके साथ ही अगर पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स वाले मुकाबले में पंजाब के मुख्य गेंदबाज कगीसो रबाडा टीम के साथ जुड़ चुके हैं। जिससे अब किंग्स की गेंदबाजी क्रम को मजबूती मिल रही है। वहीं स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर पंजाब किंग्स के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं, मिडल ओवर में किफायती गेंदबाजी करने के साथ ही राहुल विकेट चटकाने में भी कामयाब हो रहे हैं। उन्होंने कॉलकाता के खिलाफ एक ही ओवर में 2 विकेट हासिल कर एक बार को मैच का रुख पंजाब की ओर मोड़ दिया था। अब चेन्नई सुपर किंग्स के सामने भी राहुल से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है।

पंजाब किंग्स जीत सकती है CSK vs PBKS मैच

Punjab Kings

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि चेन्नई काफी आगे हैं। लेकिन मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के अबतक के प्रदर्शन और संतुलन पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि पंजाब किंग्स इस बार बाजी मार सकती है। क्योंकि पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में है, साथ ही मिडल ऑर्डर में भानुका राजपक्षे और लियम लिविंगस्टन चेन्नई के गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं। इसके अलावा राहुल चाहर और कगीसो राबाडा की गेंदबाजी पंजाब को आश्वासन देती है। लेकिन चेन्नई की टीम में ऐसा कोई गेंदबाज फिलहाल शामिल नहीं किया गया है।

CSK vs PBKS मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

Chennai Super Kings vs Punjab Kings: PBKS Playing 11 vs CSK (Predicted), IPL 2022, Match 11, CSK vs PBKS

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) - रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे।

पंजाब किंग्स (PBKS) - शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, हरप्रीत बरार, कगीसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

IPL 2022 CSK vs PBKS head to head CSK vs PBKS IPL 2022 CSK vs PBKS Latest