CSK vs PBKS: टॉस जीतकर धोनी ने चुनी बल्लेबाजी, तो धवन ने दे दिया बड़ा बयान, प्लेइंग-XI में इस बदलाव के साथ उतरी दोनों टीमें
Published - 30 Apr 2023, 09:45 AM

CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का 41 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों का सीजन में ये 9 वां मुकाबला है. चेन्नई जहां अपने पिछले 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार के साथ अंकतालिका में चौथे नंबर पर है वहीं पंजाब किंग्स अपने 8 मैचों में 4 जीत के साथ छठे स्थान पर है. दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए दोनों टीम इस मैच में जीत के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती दिखेंगी. वहीं टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
CSK vs PBKS: टॉस जीतकर चेन्नई ने चुनी बल्लेबाजी
चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पंजाब के कप्तान शिखर धवन ग्राउंड में टॉस के लिए पहुँचे. टॉस का सिक्का महेंद्र सिंह धोनी ने उछाला जो चेन्नई के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर चेन्नई एमएस धोनी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं धवन को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया है.
CSK vs PBKS: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
CSK की प्लेइंग XI
डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह
PBKS की प्लेइंग XI
शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायदे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
CSK vs PBKS: हेड टू हेड
दोनों ही टीमों के बीच IPL में अबतक 27 मैच खेले गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मैच जीते हैं जबकि पंजाब किंग्स को 12 मैचों में जीत हासिल हुई है. आंकड़ों के लिहाज से चेन्नई का पलड़ा भारी है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: आशीष नेहरा ने की शर्मनाक हरकत, मुरली कार्तिक के प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, जमीन पर बुरी तरह गिरे दिग्गज