VIDEO: CSK के नौसिखिये गेंदबाज के आगे नहीं चले रोहित शर्मा के हाथ-पांव, गिल्लियां उड़ते ही खुला रह गया हिटमैन का मुंह

author-image
Lokesh Sharma
New Update
CSK के नौसिखिये गेंदबाज ने किया रोहित शर्मा का शिकार, हिल भी नहीं पाए हिटमैन, वायरल हुआ VIDEO

मुंबई इंडियस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सीएसके के कप्तान धोनी ने रोहित शर्मा एंड कम्पनी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन, एक अच्छी शुरूआत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना विकेट गवां बैठे। उन्होंने आउट होने से पहले तुषार देशपांडे़ के ओवर में कमाल का छक्का जड़ा था। इसके बाद उन्होंने बदला लेते हुए हिटमैन का विकेट चटकाया। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma से लिया देशपांडे ने बदला

publive-image

पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आते ही मैदान पर छक्के-चौके मारना शुरू कर दिया था। उन्होंने दीपक चाहर के पहले ही ओवर में 2 ताबड़तोड़ चौके जमाए थे। इसके बाद उन्होंने फिर युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की जमकर कुटाई भी। लेकिन, इसके बाद देशपांडे़ ने हिटमैन से अपना बदला भी लिया। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। दरअसल, पारी के चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित ने देशपांड़े की पहली ही गेंद पर हवाई फायर किया और गेंद सीधे छक्के में जा गिरी।

इसके बाद उन्होंने उसका बदला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को क्लीन बोल्ड कर ओवर की आखिरी गेंद पर लिया। देशपांडे की यह तेज तर्रार स्विंग होती हुई गेंद उन्हें समझ नहीं आई और गेंद सीधे विकेट में जा लगी और वह क्लीन बोल्ड हो गए। उनके इस विकेट के बाद तेज गेंदबाज की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा और मैदान पर ही जश्न मनाने लगे। वहीं इसके साथ ही धोनी भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आए। वहीं माही ने पीठ थमथपा कर इस खिलाड़ी की कामयाबी की सरहाना भी की।

https://twitter.com/Karan_off01/status/1644708505734238208?s=20

Rohit Sharma का नहीं चला बल्ला

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर अच्छे लगे रहे थे। वह लगातार गेंदबाजो की पिटाई कर रहे थे। वह विस्खोट अंदाज में बल्लेबाजीकरते हुए शुरू के कुछ ओवर यानी पावरप्ले का फायदा उठाते हुए मैदान के चारो तरफ शॉट खेले थे। लेकिन, वह अपनी शानदार शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। उन्होंने 13 गेंदो का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन की पारी खेली।

MS Dhoni Rohit Sharma MI vs CSK IPL 2023 Tushar Deshpande