IPL 2022 का 59वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच 12 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7: 30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि, कप्तान के रूप में रोहित शर्मा और एमएस धोनी आमने-सामने होंगे.
यह मुकाबला चेन्नई के लिए अहम होने वाला है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मुकबाले को हर हाल में जीतना होगा. जबकि मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. वह इस मैच को जीतकर चेन्नई का काम खराब कर सकती है.
CSK vs MI: ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि जब से धोनी ने टीम की कमान संभाली है. यह दोनों खिलाड़ी काफी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पिछले मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई थी. जिसकी वजह से धोनी ओपनिंग जोड़ी में कोई फेरबदल नहीं करना चाहेंगे.
डेवोन कॉन्वे काफी अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले दो मैचों में कमाल की बल्लेबाजी की है. इनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत CSK को पिछले मुकाबले में जीत मिली. डेवोन कॉन्वे ने दिल्ली के खिलाफ 49 गेंदों में 89 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. वहीं इनके जोड़ीदार गायकवाड़ भी बल्ले के साथ हाथ खोलते हुए नजर आए. उन्होंने भी 33 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे मुंबई के खिलाफ भी यह दोनों खिलाड़ी धमाल मचा सकते हैं.
CSK vs MI: रोहित शर्मा और ईशान किशन
मुंबई इंडियंस की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. रोहित शर्मा का फॉर्म इस समय चिंता का विषय बना हुआ है. अगर मुंबई को मैच जीतना है तो, रोहित का बल्ला चलना बहुत जरूरी है. कई बार देखा गया है कि यदि रोहित जल्दी आउट हो जाते हैं. तो मिडिल ऑर्डर पूरी तरह बिखर जाता है. इस समय सूर्यकुमार मसल्स इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी बल्लेबाजी कमजोर कड़ी साबित हो रही है.
ईशान किशन ने कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है. पिछले मैच में अच्छी लय में नजर आ रहे थे. उन्होंने केकेआर के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली थी. लेकिन, उनकी यह पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी और मुंबई को इस मुकाबले में 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा और ईशान किशन को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. अगर एक बार इनका बल्ला चल जाए तो मैदान पर चारों तरफ चौंके-छक्के देखने को मिलते हैं.