CSK vs MI: टॉस जीतकर धोनी ने पहले चुनी गेंदबाजी, रोहित ने तिलक वर्मा की जगह इस खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में किया शामिल
Published - 10 May 2023, 07:46 PM

Table of Contents
CSK vs MI: चेन्नई के एम ए चिदबंरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का 49 वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. प्लेऑफ के दृष्टिकोण से ये मुकाबला बेहद अहम है. चेन्नई अपने 10 में से 5 मैच जीती है और अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है. इस मैच को जीतकर चेन्नई प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. वहीं मुंबई इंडियंस ने 9 में से 5 मैच जीते हैं और अंतकालिका में छठे स्थान पर है मुंबई भी इस मैच को पिछले दो मैचों की तरह धमाकेदार तरीके से जीतकर प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी.
CSK vs MI: टॉस जीतकर चेन्नई ने चुनी गेंदबाजी
इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टॉस के लिए चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियस के कप्तान रोहित शर्मा पहुँचे. टॉस का सिक्का चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उछाला जो चेन्नई के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को झटका लगा है. मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा इंजरी की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी ट्रिस्टन स्टब्स को शामिल किया गया है. चेन्नई की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
CSK vs MI: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग XI
डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (W/ C), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथिशा पथिराना, महिश तीक्षाणा
मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (C) , ईशान किशन, कैमरुन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स , नेहाल वढ़ेरा, अरशद खान, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जोफ्रा आर्चर
CSK vs MI: हेड टू हेड
चेन्नई और मुंबई इंडियंस आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें हैं. इन दोनों के बीच अबतक 35 मैच खेले गए हैं जिसमें 20 बार मुंबई ने तो 15 बार चेन्नई ने जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के बाद BCCI से भिड़े विराट कोहली, इन खिलाड़ियों के खिलाफ दर्ज की शिकायत, सामने आया पूरा मामला