CSK vs MI: आईपीएल 2023 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के गढ़ एम.चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कप्तान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरूआत बेहद शर्मनाक हार मिली। मुंबई की टीम 20 ओवर में केवल 139 रन ही बना सकी और सीएसके को 140 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे सीएसके ने 14 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। चेन्नई ने मुंबई को 6 विकेट से मात दी ।
नेहाल वढेरा ने बचाई मुंबई की लाज
पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग नहीं करने का फैसला काफी गलत साबित हुआ। उन्होंने खुद की जगह कैमरून ग्रीन को बल्लेबाजी के लिए प्रमोट किया था। जहां ये हरफनमौला खिलाड़ी स्कोर बनाने में नाकाम रहा। ग्रीन 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं िसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज इशान किशन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। किशन ने 7 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कुछ हद तक सूर्यकुमार यादव और नेहाल वढे़रा ने अच्छी साझेदारी की । लेकिन सूर्या भी 26 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि, इसके बाद भी मैदान पर मौंजूद नेहाल ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ही मंबई की टीम निर्धिरत 20 ओवर में 139 रन बनाए। नेहाल ने 51 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 8 चौके और छक्का शामिल रहा।
CSK vs MI: तुषार देशपांडे ने फिर बरपाया कहर
पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई की गेदंबाजी लाईन ने पावरप्ले में ही मुंबई इंडियंस के ऊपर पकड़ बनाना शुरू कर दिया था। पावरप्ले में ही दोनों सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और ग्रीन को सस्ते में आउट कर पवेलियन की तरफ भेजा। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा धोनी के बनाए हुे चक्रव्यू में फंसकर कर शून्य के स्कोर पर कैच आउट हो गए। चेन्नई की तरफ से सबस् ज्यादा 3 विकेट मथीशा पथीराना को मिले। इसके अलावा 2-2 विकेट दीपक चाहर और तुषार देशपांडे को मिले। वहीं एक विकेट रविंद्र जडेजा ने भी चटकाया।
CSK vs MI: चेन्नई ने दर्ज की 7 विकेट से शानदार जीत
जवाब में 140 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम की शानदार शुरूआत हुई। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज ने विस्फोटक शुरूआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, गायकवाड़ 30 रन की तेज पारी खेली कर पीयूष चावला का शिकार बन गए. हालांकि, इसके बाद भी कॉन्वे ने मुंबई की गेदंबाजी क्रम के परखच्चे उडाना जारी रखा। इस दौरान उनका साथ अनुभवी दायें हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने दिया। लेकिन, रहाणे भी 21 रन बनाकर कॉन्वे का साथ छोड़ कर चले गए। हालांकि अंत में कॉनवे के साथ मिलकर शिवम दुबे ने 26 रन की अहम पारी खेली, वहीं न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज ने 44 रन बनाकर 14 गेंद पहले चेन्नई की जीत सुनिश्चित की।
धोनी की चाल में फंसी मुंबई इंडियंस
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर मुंबई की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। धोनी इस बात को भी जानते थे कि मुंबई की टीम पिछले दो मैच में रन को चेस करने में कामयाब हुई है। लेकिन, कप्तान धोनी की चाल शुरू के पहले 3-4 ओवर में ही विपक्षी टीम पता चल गई। जब टीम के गेंदबाजो ने मुंबई के तीनो टॉप ऑर्डर बल्लेबाजो को आउट कर पवेलियन की तरफ रवाना किया। इसके बाद बल्लेबाजो ने अपना काम करते हुए मुंबई की टीम को 7 विकेट से हराया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 13 साल बाद यह पहली बार हुआ है जब चेन्नई ने अपने घर पर मुंबई को मात दी हो, इससे पहले रोहित की सेना ने चेपॉक में चेन्नई को 5 बार मात दी थी।