CSK vs LSG: जडेजा की गलती का फायदा उठाकर लखनऊ ने 6 विकेट से दर्ज की पहली जीत, CSK के हाथ लगी लगातार दूसरी हार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022: इन 5 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लग रहा है तय, दोनों नई टीमों का नाम लिस्ट में शामिल

CSK vs LSG: आईपीएल 2022 का 7वां मुकाबला सीएसके और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में संपन्न हुआ. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. उनका ये निर्णय कहीं ना कहीं गलत साबित हुआ चेन्नई सुपर किंग्स के  बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरूआत करते हुए 210/7 रन का लक्ष्य सेट किया था. जिसके जवाब में उतरी केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीतते हुए इस सीजन में अपना खाता खोल लिया है.

रॉबिन उथप्पा का गरजा बल्ला, टीम को दिलाई ताबड़तोड़ शुरूआत

Robin Uthappa

CSK vs LSG के बीच खेले गए इस मुकाबले में लगातार दूसरी बार टॉस का नतीजा रवींद्र जडेजा के पक्ष में नहीं रहा. ऐसे में पहले बल्लेबाजी के मिले न्योते को येलो बोल्ड आर्मी वाली जर्सी ने स्वीकार किया और पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद ताबड़तोड़ शुरूआत की. आज के मैच में बड़ा बदलाव देखने को मिला. डेवोन कॉनवे को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली और उनकी जगह रॉबिन उथप्पा गायकवाड़ के साथ ओपनिंग के लिए उतरे.

रूतुराज गायकवाड़ जल्बाजी में रनआउट हुए. लेकिन, इसका टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ा खासकर रॉबिन उथप्पा पर किसी भी तरह का दबाव नजर नहीं आया और अपने उसी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे. उनकी जबरदस्त पारी की बदौलत चेन्नई ने पावरप्ले में ही 50 रन पूरे कर लिए थे. उनकी इस पारी पर ब्रेक बिश्नोई ने ही लगाया और 27 गेंद पर 50 रन बनाकर उथप्पा आउट हुए.

मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने दिखाया दमखम, जीत के लिए सीएसके ने दिया था 210/7 रन का लक्ष्य

MS Dhoni and Ravindra Jadeja

CSK vs LSG के इस कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में मोईन अली की भी वापसी हुई है और उन्होंने भी 35 रन की शानदार पारी खेली. शिवम दुबे अपने अर्धशतक (49) से चूक गए. लेकिन, विस्फोटक बल्ले से फैंस का जमकर मनोरंजन किया. अंबाती रायडू धुंआधार अंदाज में 27, कप्तान जडेजा ने 17 रन बनाए. वहीं एंट्रयू टाय बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. तो एमएस धोनी एक बार फिर जबरदस्त लय में नजर आए और नाबाद 16 रन बनाए. शीर्ष और मध्यक्रम बल्लेबाजों की योगदान के बदौलत चेन्नई ने जीत के लिए 7 विकेट पर 210 रन का लक्ष्य रखा था.

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से सबसे ज्यादा सफलता रवि बिश्नोई को मिली. उन्होंने पहले रूतुराज गायकवाड़ को रनआउट किया. इसके बाद गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी झटके. इसके अलावा काफी महंगे साबित रहे आवेश खान और एंड्रयू टाय को भी 2-2 सफलताएं हासिल हुई. वहीं क्रुणाल पांड्या, दुष्मंता चमीरा और दीपक हुड्डा खाली हाथ रहे.

लखनऊ को राहुल और डी कॉक ने दिलाई थी जबरदस्त शुरूआत

KL Rahul and Quinton de Kock

CSK vs LSG के बीच हुए इस हाईवोल्टेज मुकाबले में मिले 210 रन के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने करने उतरी लखनऊ टीम की शुरूआत उम्मीद से कहीं ज्यादा शानदार रही. पिछले मैच में फ्लॉप रही सलामी जोड़ी ने सीएसके के गेंदबाजों को पावरप्ले में ही जमकर धोआ और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने चेन्नई के खिलाफ मिले जीवनदार का जबरदस्त तरीके से फायदा उठाया और गेंदबाजों को पूरी तरह से दबाव में ला दिया.

हालांकि इस साझेदारी पर ब्रेक ड्वेन प्रीटोरियस ने लगाया. उन्होंने केएल राहुल को 40 रन पर चलता किया. इसके बाद दूसरा बड़ा झटका तुषार देशपांडे ने दिया. उन्होंने मनीष पांडे को क्रीज पर जमकर का मौका ही नहीं दिया और महज 5 रन बनाकर लगातार आईपीएल 2022 के दूसरे मुकाबले में भी पांडे बल्ले से फ्लॉप रहे. शुरूआत में खराब गेंदबाज के बाद चेन्नई के बॉलर्स ने वापसी की और अपना दमखम दिखाया.

लखनऊ ने आखिरी ओवर में पलट मैच का सीन, जीत के साथ खोला खाता

CSK vs LSG के बीच खेले गए इस मुकाबले के आखिरी 5 ओवर में मैच का रूख पलट गया. दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर आउट हुए. तो एविन लुईस और आयूष बदोनी ने एक बार फिर मैच में नया रोमांच लाया. स्टेडियम में दोनों ही टीमों के फैंस की सांसे अटक गई थी.

क्योंकि आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए सिर्फ 9 रन चाहिए थे और ये दोनों ही बल्लेबाज रूकने का नाम नहीं ले रहे थे. आयूष और लुईस के ताबड़तोड़ चौकों-छक्कों की बदौलत इस मैच को लखनऊ अपने पाले में करने में कामयाब रही. इसी के साथ जहां लखनऊ का खाता खुल चुका है. वहीं लगातार दूसरी निराशजनक हार के साथ सीएसके को अभी भी पहली जीत की तलाश है.

ravindra jadeja robin uthappa IPL 2022 CSK vs LSG KL Rahul and Quinton de Kock