CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) के बीच 31 मार्च को आईपीएल का 7वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस सीजन में अपना दूसरा मुकाबला खेलने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलने उतरेंगी. हैरानी की बात तो यह है कि ये दोनों ही टीमें अपना शुरूआती मैच हारकर आ रही हैं. ऐसे में दोनों ही फ्रेंचाइजियों के लिए खाता खोलना जरूरी है. इस मुकाबले में जिस भी टीम को जीत हासिल होगी वो अंक तालिका में अपना दबदबा बनाना शुरू कर देगी. दोनों ही टीमें अनुभवी सितारों से लैस हैं. लेकिन, इस मुकाबले (LSG vs CSK) से पहले जानते हैं मैच से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में?
खाता खोलने के इरादे से उतरेंगी दोनों टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) के बीच होने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत के साथ इस सीजन में खाता खोलने के इरादे से उतरेंगी. क्योंकि दोनों ही टीमों को अपने मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन के पहले मैच में धोनी के 50 रनों का अलावा हर बल्लेबाज क्रीज पर संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा था. यहां तक कि कप्तान रवींद्र जडेजा भी बेहद कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे.
वहीं गेंदबाजी के मोर्चे पर ड्वेन ब्रावो के अलावा कोई भी खिलाड़ी लय में नहीं दिखा था. हालांकि सीएके का आईपीएल इतिहास बेहद शानदार रहा है ऐसे में उसे कम आंकने की गलती विरोधी टीम पर भारी पड़ सकती है. इसलिए अगर चेन्नई को इस मुकाबले में जीतना है तो बल्लेबाजों और गेंदबाजों को जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा.
LSG vs CSK के बीच होने वाले इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम की बात की जाए तो अपने पहले मैच में जरूर इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन, लखनऊ के खिलाड़ियों ने जीतने का जज्बा और हिम्मत दोनों ही दिखाई थी और अंत तक लड़े थे. एक समय पर 30 रन पर 4 विकेट खोने के बाद भी मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शानदार वापसी करते हुए टीम के स्कोर को 158 तक पहुंचाया था. दीपक हूडा और आयूष बदोनी ने बल्ले से अहम योगदान दिया था.
यहां तक कि टीम के गेंदबाजों ने भी किसी भी मौके पर अपनी टीम को पिछड़ने नहीं दिया था. लेकिन, आखिर के ओवर में मैच हाथ से निकल गया था. दुष्मंता चमीरा, दीपक हूडा, क्रूणाल पाण्ड्या और रवि बिश्नोई ने काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए अपना दमखम दिखाया था. ऐसे में अगर दूसरे मैच में चेन्नई को हराना है तो कप्तान केएल राहुल को शानदार रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा.
कैसा रहेगा मौसम का हाल
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) के बीच 31 मार्च को हेना वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. लेकिन, इस मैच में मौसम की भी अहम भूमिका होगी. जिसके बारे में जानने के लिए आप भी काफी ज्यादा एक्साइटेड होंगे. तो आपको बता दें कि इस मैच में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.
हालांकि गर्मी से खिलाड़ियों का हाल काफी बुरा होने वाला है. मौसम की बात करें तो तापमान 33 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि ह्यूमिडिटी 50 होगी. यानी कि मैच के दौरान उमस कहीं ज्यादा होगी.
कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में होने वाली पिच (Pitch) की बात करें तो यह आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलना आसान होगा. यहां खेले गए मुकाबलों में देखा गया कि बैटिंग करने में बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. ब्रेबोर्न की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना कम होती है. इस पिच पर गेंदबाजों को विकेट हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
इस मैदान पर मुंबई और दिल्ली के बीच मैच खेला जा चुका है. मुंबई ने पहली पारी में 177 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे दिल्ली ने हासिल करते हुए मैच अपने नाम कर लिया था. ऐसे में एक बात स्पष्ट है कि इस पिच पर 170-190 के बीच का स्कोर आसानी से हासिल किया जा सकता है. विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगा और आउटफील्ड बल्लेबाजों को काफी मदद देगी.
हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) आईपीएल में पहली बार एक दूसरे के खिलाफ होंगी. क्योंकि लखनऊ फ्रैंचाइजी ने इसी साल लीग में अपना पहला आईपीएल 2022 डेब्यू किया है. ऐसे में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करती है, ये 31 मार्च को वाले मुकाबले के बाद ही पता चलेगा.
लेकिन, इन दोनों टीमों के पिछले मैच के प्रदर्शन और खिलाड़ियों की फॉर्म के आंकलन से मैच को लेकर प्रीडिक्शन की जा सकती है. दोनों टीमों में धाकड़ और बिग हिटर खिलाड़ियों की भरमार है जो कभी भी मैच के रूख को पलटने की काबिलियत रखते हैं.
कहां देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) के बीच आईपीएल 2022 का इस सीजन का 7वां मुकाबला कब, कहां और कैसे देखेंगे इससे जुड़े कई सवाल आपके मन में चल रहे होंगे तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आपकी इसी समस्या का हल हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल इस साल भी इंडियन प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ही है. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही आईपीएल 2022 मैच का सीधा प्रसारण किया जा रहा है.
डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को आप आप स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री के साथ देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में आप इस मुकाबले का लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल पर डिजिटल एप डिज्नी हॉटस्टार पर भी आप मैच का सब्सक्रिप्शन हासिल कर मुकाबले को देख सकते हैं. इसके अलावा जियो यूजर्स जियो टीवी पर इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. LSG vs GT के बीच होने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, कुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अंकित राजपूत।
चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (c), शिवम दुबे, एमएस धोनी (w), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।