CSK vs LSG Match Highlights: ऋतुराज-कॉन्वे ने उड़ाई धज्जियां, फिर मोइन की फिरकी पर नाची लखनऊ, CSK ने 12 रनों से दर्ज की जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK vs LSG Match Highlights: ऋतुराज-कॉन्वे ने उड़ाई धज्जियां, फिर मोइन की फिरकी पर नाची लखनऊ, CSK ने 12 रनों से दर्ज की जीत

CSK vs LSG Match Highlights: 3 अप्रैल को आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला खेला गया। चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना हुआ। केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। साल 2019 के बाद पहली बार सीएसके ने अपने घरेलू मैदान पर खेला। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए माही की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में केएल राहुल एंड कंपनी 205 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप, सीएसके की 12 रन से शानदार जीत हुई।

ड्वेन कॉनवे-ऋतुराज गायकवाड ने दिलाई शानदार शुरुआत

ड्वेन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड की जोड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए महज 4 ओवेरों में 40 रन बटोर लिए।

पावरप्ले में दिखाई कॉनवे-गायकवाड का भौकाल

CSK vs LSG

पावरप्ले के दौरान चेपॉक स्टेडियम में ड्वेन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड का भौकाल देखने को मिला। इन दोनों ने एलएसजी के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 79 रन जोड़े।

8 ओवरों में चेन्नई ने किए 100 रन पार

7.6 ओवर में ड्वेन कॉनवे ने छक्का लगाते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड और कॉनवे के बीच शतकीय साझेदारी हुई।

रवि बिश्नोई ने दिया सीएसके को पहला झटका

Ruturaj Gaikwad

9.1 ओवर में रवि बिश्नोई ने ऋतुराज गायकवाड को आउट कर सीएसके को पहला झटका दिया। उन्हें मार्क वुड ने कैच आउट किया। गायकवाड ने तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए 31 गेंदों में 57 रन बनाए। उन्होंने ड्वेन कॉनवे के साथ पहले विके के लिए 110 रन की साझेदारी की। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 114/1.

ड्वेन कॉनवे लौटे पवेलियन

10.2 ओवर में मार्क वुड ने ड्वेन कॉनवे को आउट कर एलएसजी के लिए दूसरी सफलता हासिल की। क्रुणाल पांड्या ने शानदार कैच लपकते हुए उन्हें पवेलियन वापिस भेजा। कॉनवे ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए और पांच चौके और दो छक्के लगाए। 11 ओवर खत्म होने के बाद टीम का स्कोर 120/2।

रवि बिश्नोई को मिली एक और सफलता

13.5 ओवर में शिवम दुबे को आउट कर रवि बिश्नोई के हाथों एक और सफलता लगी। शिवम को भी मार्क वुड ने ही कैच आउट किया। बल्लेबाज एक चौक और तीन छक्के जड़ पवेलियन लौटे। उन्होंने 16 बॉल पर 27 रन बनाए। टीम का स्कोर 150/3

मोईन ने लगाई चौकों की हैट्रिक

15वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर मोईन अली ने चौकों की हैट्रिक लगाई। ये ओवर आवेश ख़ान का रहा। टीम का स्कोर 164/3।

मोईन अली हुए आउट

रवि बिश्नोई ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोईन अली को पवेलियन भेजा। उन्होंने 13 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए। 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर 170/4।

यश ठाकुर ने बेन स्टोक्स को किया कैच आउट

यश ठाकुर ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच आउट किया। आवेश ख़ान के ओवर में बेन ने अपना विकेट गंवाया। उन्होंने 8 गेंदों में 8 रन ही बनाए। 17 ओवर के बाद टीम का स्कोर 178/5।

एलसीजी के खिलाफ़ आया अंबाती रायुडू के नाम का तूफ़ान

ड्वेन-ऋतुराज के रन बटोरने के बाद अंबाती रायुडू मे भी एलएसजी के गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर टीम के स्कोर को 200 तक पहुंचाने में मदद की। 18 ओवर के बाद टीम का स्कोर 194/5।

आयुष बडोनी बने लखनऊ के इम्पैक्ट प्लेयर

सीएसके की पारी के 19वें ओवर के बाद केएल राहुल ने आयुष बडोनी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतारा। उन्होंने आवेश ख़ान की जगह ली।

आखिरी ओवर में माही ने मचाया तहलका

ms dhoni

चेन्नई की पारी का आखिरी ओवर काफ़ी रोमांचक रहा। इस ओवर की पहली गेंद पर टीम ने रवींद्र जडेजा का विकेट खोया। इसके बाद इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर एमएस धोनी के बल्ले से गंगनचुंबी छक्के देखने को मिले। चौथी गेंद पर मार्क वुड ने माही को पवेलियन भेजा। पांचवीं और छठी गेंद पर अंबाती रायुडू और मिचेल सेंटनर ने एक-एक रन बटोरते हुए टीम के लिए स्कोर बोर्ड पर 217 रन टांग दिए।

मोईन अली ने दिलाई चेन्नई को बड़ी सफलता 

मोईन अली ने छठे ओवर की तीसरी गेंद में काइल मेयर्स को आउट कर चेन्नई को एक बड़ी सफलता दिलाई। मेयर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 22 गेंदों में 53 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने आठ चौथे और दो छक्के लगाए। 6 ओवर टीम का स्कोर 80/1।

एलएसजी को लगे बैक टू बैक दो झटके

मिचेल सेंटनर ने 6.6 ओवर में दीपक हुड्डा को आउट कर टीम के लिए दूसरी सफलता हासिल की। बेन स्टोक्स ने शानदार कैच लपकर उन्हें आउट किया। हुड्डा ने छह गेंदों में दो रन ही बनाए। इसके बाद 7.1 ओवर में मोईन अली ने केएल राहुल (18 गेंदों में 20 रन) को पवेलियन वापिस भेजा। 8 ओवर खत्म होने के बाद टीम का स्कोर 84/3।

रवींद्र जडेजा के हाथों गंवाया क्रुणाल पांड्या ने अपना विकेट 

नौवें ओवर की छठी गेंद पर मोईन अली ने क्रुणाल पांड्या का विकेट निकाला। उन्हें रवींद्र जडेजा ने कैच आउट किया। पांड्या ने 9 गेंदों में 9 रन बनाए। 10 ओवर के बाद एलएसजी का स्कोर 105/4।

आधी टीम लौटी पवेलियन 

मोईन अली ने 13.2 ओवर में मार्कस स्टॉइनिस को क्लीन बोल्ड कर सीएसके के लिए पांचवीं विकेट ली। मार्कस ने 18 गेंद में 27 रन बनाए। 14 ओवर के बाद स्कोर 134/ 5।

निकोलस पूरन की पारी का हुआ अंत

तुषार देशपांडे ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद में बेन स्टोक्स के हाथों निकोलस पूरन को आउट करवाया। पूरन ने 18 गेंद में 32 रन बनाए। इसमें उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। 16 ओवर के बाद स्कोर 156/6।

चेन्नई सुपर किंग्स की हुई जीत 

लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से शिकस्त देकर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 की पहली जीत दर्ज की। सीएसके के गेंदबाज़ों के सामने एलएसजी के बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके। जिसकी वजह से टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 205 रन ही बनाए।

मोईन अली बने प्लेयर ऑफ द मैच 

मैच खत्म होने के बाद मोईन अली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने इस मैच में 26 रन खर्च करते हुए 4 ओवरों में 4 विकेट निकाले। इसके अलावा बल्ले से 13 गेंदों में तीन बैक टू बैक चौके लगाते हुए 19 रन बनाए।

CSK vs LSG IPL 2023 CSK vs LSG 2023