CSK vs LSG: 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स को कड़ी शिकस्त देकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत के साथ आईपीएल 2023 का आगाज किया है। शनिवार को इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेले गए मैच में एलएसजी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर आईपीएल के इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं, अब टीम को अपना दूसरा मैच सोमवार यानी 3 अप्रैल को खेला है। इस मैच में केएल राहुल की टीम का सामना चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच में LSG की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
CSK vs LSG: ये हो सकती है टीम की सलामी जोड़ी
सबसे पहले बात की जाए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs LSG) के खिलाफ़ लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज़ की तो इस भूमिका में कप्तान केएल राहुल का नजर आना तय है। दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके थे। वह महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऐसे में उनका लक्ष्य अगले मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करना होगा। वहीं, उनका साथ देने के लिए डिकॉक की वापसी हो सकती है।
क्विंटन डी कॉक की गैरमौजूदगी काइल मेयर्स को प्लेइंग इलेवन में बतौर सलामी बल्लेबाज़ शामिल किया गया। जिसके बाद उन्होंने इस मौके का बखूबी फायदा उठाया और शनिवार को खेले गए मैच में विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर सबको प्रभावित किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 38 गेंदों में 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। लेकिन अब डिकॉक की वापसी के साथ ही मेयर्स को अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है।
मध्यक्रम में ये बल्लेबाज़ आ सकते हैं नजर
लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) के मध्यक्रम की बात करें तो इसमें दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टॉइन्स की नजर आने की संभावना है। हालांकि, पिछले मैच में टीम का मिडिल ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका था। लेकिन क्रुणाल ने 13 गेंदों पर 17 रनों की नाबाद पारी खेली थी। दीपक 18 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन वापिस लौटे और मार्कस भी 10 बॉल में 12 रन ही जोड़ सके। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ खेले जाने वाले मैच में कप्तान को आशा होगी कि ये अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाए और टीम के मध्यक्रम को मजबूती दें।
CSK vs LSG: ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी का अंत
वहीं, अगर लखनऊ (CSK vs LSG) के फिनिशर की बात करें तो निकोलस पूरन एलएसजी के लिए पारी का अंत करने के लिए आ सकते हैं। पिछले मैच में उनके बल्ले से कई शानदार शॉट्स देखने को मिले थे। उन्होंने 21 गेंदों पर 36 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी कमल का रहा था। उनका साथ देने के लिए आयुष बडोनी आ सकते हैं। हालांकि, डीसी के खिलाफ़ वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे। लेकिन अपनी छोटी पारी से उन्होंने खासा प्रभावित किया था। उन्होंने करीब 255 के स्ट्राइक रेट से 7 गेंदों पर 18 रन बनाए थे।
गेंदबाज़ी के लिए इन खिलाड़ियों पर जता सकते हैं कप्तान भरोसा
आखिरी में बात की जाए एसलेसजी के गेंदबाज़ों की तो पिछले मैच में टीम की गेंदबाज़ी बेमिसाल रही थी। जहां मार्क वुड ने गेंद से कहर बरपाते हुए पंजा खोला वहीं रवि बिश्नोई और आवेश ख़ान ने भी दो-दो विकेट हासिल की। हालांकि, इस बीच कप्तान केएल राहुल ने कृष्णप्पा गौथम को आयुष बडोनी की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया था। लेकिन वह एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके। इसके बावजूद कप्तान अगले मैच में भी उन पर भरोसा कर सकते हैं और उन्हें एक प्रभावी खिलाड़ी के तौर पर मैच में शामिल कर सकते हैं।
CSK vs LSG: चेन्नई के खिलाफ लखनऊ की संभावित प्लेइंग-XI
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक , दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
यह भी पढ़ें: GT vs CSK: धोनी की इस एक गलती के कारण CSK को जीते हुए मैच में मिल गई 5 विकेट से हार