New Update
CSK vs LSG Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला मंगलवार 23 अप्रैल को चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सीएसके के बल्लेबाज़ों ने एलएसजी के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने भी तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जमा दिया.
सीएसके ने 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए, जिसके जवाब में एलएसजी की ओर से मार्कस स्टोयनिस ने शतकीय पारी खेलकर लखनऊ को 6 विकेट से मैच जीता दिया. आईए हाईलाइट्स पर डालते हैं एक नज़र...
CSK vs LSG Highlights: सीएसके 210/4
1 से 6 ओवर|| सीएसके- 49/2
- पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सीएसके को पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में क्रीज पर उतरे अंजिक्य रहाणे को मैट हेनरी ने 1 रनों पर चलता किया.
- मोहसिन खान के 1.3 ओवर में डेरिल मिचेल का कैच ड्रॉप हुआ. यश ठाकुर ने शॉर्ट थर्ड की दिशा में कैच छोड़ा.
- जीवनदान मिलने के बाद डैरिल मिचेल खासा कमाल नहीं कर सके. उन्हें यश ठाकुर ने 5.2 ओवर में चलता किया.
CSK vs LSG Highlights: 7 से 15 ओवर|| 135/3
- 11.5 ओवर में मोहसिन खान ने रवींद्र जडेजा को 16 रनों पर पवेलियन की राह दिखा दी.
- बैटिंग पावर प्ले में सीएसके को 2 झटका लगने के बाद कप्तान गायकवाड़ ने सीएसके की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाल लिया. 15 ओवर का खेल खत्म होन तक वे 48 गेंद में 85 रन बनाकर नाबाद रहे.
CSK vs LSG Highlights: 15 से 20 ओवर|| 210/4
- 16वें ओवर में शिवम दुबे ने यश ठाकुर को आंड़े हाथ लिया और लगातार तीन छक्कों की हैट्रिक लगा दी. गायकवाड़ और दुबे ने मिलकर इस ओवर में 19 रन जोड़े.
- 18.5 ओवर में शिवम दुबे का एक आसान कैच छूट गया. क्विंटन डीकॉक ने शॉट की दिशा में उनका कैच छोड़ा.
- 19.4 ओवर में शिवम दुबे 27 गेंद में 66 रनों की तूफानी पारी खेलकर रन आउट हुए. उन्हें डिकॉक और मार्कस स्टोयनिस ने मिलकर रन आउट किया.
- पारी की आखिरी गेंद पर धोनी ने चौका मारकर महफिल लूट ली. वे 1 गेंद में 4 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि गायकवाड़ ने 60 गेंद में 108 रनों की नाबाद पारी खेली.
CSK vs LSG Highlights: लखनऊ-213/4
1 से 6 ओवर|| लखनऊ- 45/2
- 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसएसजी की सलामी जोड़ी ने निराश किया. डी कॉक को दीपक चाहर ने 0.3 ओवर में ही गोल्डेन डक पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
- कप्तान केएल राहुल भी खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 14 गेंद में 16 रनों की पारी खेली और 4.4 ओवर में मुस्ताफिज़ुर रहमान का शिकार बने.
7 से 15 ओवर|| 137-3
- 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर मथीशा पथिराना ने देवदत्त पडिक्कल को आउट कर दिया. उन्होंने 19 गेंद में 13 रनों की संघर्ष भरी पारी खेली.
- 13वें ओवर में निकोल्स पूरन और मार्कस स्टोयनिस ने मिलकर तुषार देशपांडे ने मिलकर 19 रन बना दिए.
15 से 19.3 ओवर||213/4
- मथिशा पथिराना ने 16.3 ओवर में निकोलस पूरन को अपना शिकार बना लिया. उन्होंने 15 गेंद में 34 रन बनाए.
- 17.4 ओवर में मार्कस स्टोयनिस ने अपने आईपीएल करियर का शतक लगाया.
- 19.3 ओवर में मार्कस स्टोयिनस ने मुस्ताफिज़ुर रहमान को चौका जड़ कर लखनऊ को जीत दिला दी. स्टोयनिस ने 63 गेंद में नाबाद 124 रनों की पारी खेली, जबकि दीपक हुड्डा ने भी 6 गेंद में 17 रन बनाए.