लखनऊ को रौंदने के लिए 10 साल पुराने दोस्त का सहारा लेंगे धोनी, LSG के खिलाफ ऐसी होगी CSK की प्लेइंग-XI

author-image
Lokesh Sharma
New Update
CSK vs LSG - CSK Playing XI: 10 साल पुराने दोस्त का सहारा लेंगे धोनी, LSG के खिलाफ ऐसी होगी CSK की प्लेइंग-XI

CSK vs LSG: CSK Playing XI: आईपीएल का छठवां मुकाबला चैन्नई सुपर किंग्स और लऊनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला सोमवार यानी 3 अप्रेल को चैन्नई के एम.ए.चिदंबरंब स्टेडियम में खेला जाएगा। धोनी की अगुवाई  वाली सीएसके की टीम अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस से हार चुकी है। इस सीजन में धोनी की टीम ने अभी तक जीत का खाता नहीं खोला है। ऐसे में एलएसजी के खिलाफ मुकाबले में माही नए कॉम्बिनेशन  के साथ मैदान पर उतर सकते है। तो चलिए सीएसके की संभावित प्लेइंग-XI (CSK Playing XI) के बारे में जानते है इस आर्टिकल के जरिए।

CSK Playing XI: ओपनिंग में हो सकता है बदलाव

पहला मुकाबला हारने के बाद धोनी की अपने दूसरे मुकाबले में सीएसके के खिलाफ टीम में कई बदलाव कर सकते है। ओपनर बल्लेबाज डीवोन कॉन्वे पिछले में गुजरात के खिलाफ केवल एक रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में कप्तान धोनी उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को मौका दे सकते है। रहाणे को आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का खासा अनुभव है। वह ऋतुराज गायकवाड़ के साथ अपने दूसरे मुकाबले में ओपनिंग की बागढ़ोर संभाल सकते है।

CSK Playing Xi: इन खिलाड़ियों पर होगी मध्यक्रम की जिम्मेदारी

publive-image

सीएसके की टीम केपास बल्लेबाजी की भरमार है। इस टीम के पास विश्व के दो सबसे धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स और रविंद्र जडेजा है। नंबर-3 के पायदान पर मोईन अली का आना बिल्कुल तय है। उन्होंने  सीएसके के लिए कई बार कमाल की पारी खेली है। यहीं नहीं ह अपनी गेंदबाजी से भी टीम के लिए अहम भूमिका अदा करते है।

इसके अलावा नंबर-4 पायदान पर बेन स्टोक्स, नबर-5 पर अंबाती रायडू, नबर-6 रविंद्र जेडाजा और  नंबर-7 पर खुद कप्तान धोनी बल्लेबाजी करने मैदान पर आ सकते है। हालांकि, बल्लेबाजी क्रम में किसी भी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है। पिछले मैच में धोनी को गेंदबाजो के कारण हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में माही अगले मुकाबले में पिछले मुकाबले के बल्लेबाजी क्रम के साथ उतरने वाले है।

CSK Playing Xi: गेंदबाजी में होगा बड़ा बदलाव

publive-image

वहीं इम्पेक्ट प्लेयर के नए नियम के आने से जहां कुछ टीम को मुकाबले में फायदा पहुंचा है वही सीएसके के कप्तान धोनी को तुषार देशपांडे के रूप में खामियाजा उठाना पड़ा है। पिछले मुकाबले में गुजरात के बल्लेबाजो ने उनकी जमकर पिटाई की थी। लेकिन, इस बार माही यह गलती कतई नहीं करने वाले है। ऐसे में इस बार उन्हें टीम में मौका देना थोड़ा मुश्किल है। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में दीपक चहर लीड़ करने वाले है। वहीं उनका साथ युवा तेज गेंदबाज राजवर्धन हेंगकर देने वाले है। वहीं स्पिन की कमान मिचेल सेंटनर को मिलना तय है।

CSK Playing Xi: CSK की संभावित प्लेइंग-XI

ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्या रहाणे, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तानी, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हेंगरकर,

MS Dhoni csk kl rahul ravindra jadeja CSK Playing XI CSK vs LSG