एमएस धोनी की इस चाल के आगे गौतम गंभीर की टीम ने टेके घुटने, CSK ने लखनऊ को 12 रनों से रौंदकर दर्ज की जीत

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL 2023: CSK vs LSG: धोनी की एक चाल बनी लखनऊ का काल, CSK ने 12 रनों से दर्ज की IPL 2023 की पहली जीत

CSK vs LSG: 4 साल के लंबे इंतेजार के बाद अपने गढ़ यानि चेपॉक में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने फैंस को निराश नहीं किया है। लखनऊ सुपर जाइनट्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के अपने दूसरे मैच में एमएस धोनी की टीम ने जीत का स्वाद चख लिया, मेहमान कप्तान केएल राहुल की ओर से टॉस जीतने के बाद सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जिसे दोनों हाथों से कुबूल करते हुए डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड के तूफ़ानी अर्धशतक के बूते चेन्नई ने 218 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसके जवाब में लखनऊ एक आतिशी शुरुआत के बाद 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 207 रन ही बना पाई।

ऋतुराज-कॉन्वे के बूते चेन्नई ने बनाए 217 रन

ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉंन्वे की सलामी जोड़ी पिछले साल से ही चेन्नई के लिए कारिशमा करते हुए नजर आई है। पहले मुकाबले में भले ही डेवोन सस्ते में आउट हो गए हो, लेकिन लखनऊ के खिलाफ उन्होंने किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी। दूसरे छोर से ऋतुराज ने भी अपने फॉर्म को जारी रखते हुए लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर रिमांड ली। दोनों बल्लेबाजों ने मात्र 9.1 ओवर में 110 रन की साझेदारी कर डाली थी।

यह 9 पारियों में इस जोड़ी की ओर से तीसरी शतकीय साझेदारी थी। ऋतुराज-कॉन्वे के चेन्नई की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई, जब मोइन अली(19), बेन स्टोक्स(8) और शिवम दुबे(27) सस्ते में आउट हुए। हालांकि इस बीच अंबाती रायडू ने 27 रन का अहम योगदान दिया। तो अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 3 गेंदों में 2 छक्के जड़कर 12 रन बनाकर चेन्नई के संयुक्त स्कोर को 217 रन तक पहुंचाया।

मायर्स-पूरन की तूफ़ानी पारी गई बेकार

218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने भी आक्रामक अंदाज में शुरुआत की थी। अपने पिछले मैच की लय को जारी रखते हुए काइल मायर्स ने एक बार फिर पावरप्ले के बखूबी इस्तेमाल किया। उनके होते हुए लखनऊ ने सिर्फ 5.3 ओवर में 79 रन का स्कोर हासिल कर लिया था। मायर्स की ओर से 22 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन की आकर्षक पारी खेली। लेकिन उनके आउट होने के बाद लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया।

दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या क्रमश: 2 और 9 रन बनकर चलते बने। वहीं स्टॉइनिस भी 18 गेंदों में 21 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर आउट हुए। निकोलस पूरन ने 15वें ओवर के बाद छक्के-चौके लगाकर उम्मीद जरूर जगाई थी। उन्होंने 18 गेंदों के भीतर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। लेकिन उनका यह प्रयास लखनऊ को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

CSK vs LSG: एमएस धोनी ने मोइन अली का किया बखूबी इस्तेमाल

चेन्नई की जीत का श्रेय साफ तौर से महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को भी दिया जा सकता है। क्योंकि जिस प्रकार माही ने अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया वह वाकई काबिल-ए-तारीफ था। शुरुआत में तेज गेंदबाजो की कुटाई होने के बाद धोनी पावरप्ले के आखिरी ओवर में ही स्पिन गेंदबाज मोइन अली को लेकर आए और उन्होंने घातक नजर आ रहे मायर्स और राहुल को एक ही ओवर में चलता कर दिया था। यहां से लखनऊ की पारी लड़खड़ाना शुरू हुई, मोइन ने इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, उनका यह स्पेल इस मुकाबले में निर्णायक साबित हुआ।

यह भी पढ़ें41 की उम्र में एमएस धोनी ने 150 KMPH स्पीड वाले मार्क वुड की करी कुटाई, जड़े बैक टू बैक 2 दनदनाते SIX, वायरल हुआ VIDEO

CSK vs LSG IPL 2023 CSK vs LSG 2023