"99 रन की साझेदारी 100 शतक पर भारी", CSK के जबड़े से जीत छीनकर सोशल मीडिया पर छाए रिंकू-राणा, आ गई मीम्स की बाढ़

author-image
Pankaj Kumar
New Update
CSK vs KKR: "99 रन की साझेदारी 100 शतक पर भारी", CSK के जबड़े से जीत छीनकर सोशल मीडिया पर छाए रिंकू-राणा,

CSK vs KKR: एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स ने धमाकेदार जीत दर्ज कर IPL 2023 के प्लेऑफ में पहुँचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं. कोलकाता की इस शानदार जीत के हीरो रहे कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) और इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको अचंभित करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकु सिंह (Rinku Singh). राणा और रिंकु ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और कोलकाता को इस बेहद महत्वपूर्ण मैच में जीत दिला दी.

रिंकु और राणा से हारी धोनी सेना

publive-image

144 के स्कोर पर चेन्नई को रोकने के बाद कोलकाता के लिए मैच आसान लग रहा था लेकिन दीपक चाहर ने 33 के स्कोर पर कोलकाता के शुरुआती 3 विकेट गिराकर उसे मुश्किल में डाल दिया था लेकिन फिर यहीं से कोलकाता की पारी को नितीश राणा (Nitish Rana) और रिंकु सिंह (Rinku Singh) ने संभाला और धोनी की तमाम कोशिशों को असफल करते हुए चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी कर कोलकाता को मैच जीता दिया. कोलकाता ने 18.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता

चेन्नई में गरजा रिंकु और राणा का बल्ला

publive-image

कोलकाता की इस बेहतरीन जीत के हीरो रहे कप्तान नितीश राणा और रिंकु सिंह ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. रिंकु सिंह ने 43 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 54 रन बनाए. वे मोईन खान के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए. नितीश राणा ने    नितीश राणा और रिंकु सिंह की बेहतरीन अर्धशतकीय और मैच जीताऊ पारी पर ट्वीटर पर खूब प्रतिक्रियाएं आई हैं जिसमें इन दोनों बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की गई है.

रिंकु सिंह और नितीश राणा पर आई ट्वीटर प्रतिक्रिया

https://twitter.com/agonyofsameer/status/1657804080482500608?s=20

https://twitter.com/ankitsingh7272/status/1657803989877166081?s=20

https://twitter.com/cricrazy100rbh/status/1657799783933968384?s=20

ये भी पढ़ें- VIDEO: धोनी से भी होशियार निकला विराट का चेला, बिना देखे कर डाला RUN-OUT, अश्विन को आंखों पर नहीं हुआ भरोसा

nitish rana CSK vs KKR Rinku Singh IPL 2023