14 मई को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेले गए मैच में एक बार फिर एमएस धोनी (MS Dhoni) का जलवा दिखा. ये मैच IPL 2023 में चेन्नई का आखिरी होम मैच था जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन हार के बावजूद धोनी के फैंस के दिल में उनके लिए प्यार में कोई कमी नहीं आई और मैच के बाद धोनी-धोनी की गूंज छोड़कर और कुछ सुनाई नहीं दे रहा था. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिससे कैप्टन कूल के रुप में एमएस धोनी कितने डाउन टू अर्थ हैं इस बात का पता चलता है.
धोनी ने बढ़ाया माइक का साउंड
कोलकाता से मिली हार के बाद धोनी जब डग आउट की तरफ लौटे तो कमेंटेटर उनका इंतजार कर रहे थे ताकि मैच पर उनसे कुछ बात कर सकें लेकिन फिल्ड में धोनी धोनी के (MS Dhoni) अलावा और कोई आवाज न सुनाई दे रही थी और न ही कोई सुनना चाहता था. धोनी भी कमेंटेटर की आवाज स्पष्ट रुप से नहीं सुन पा रहे थे. इसलिए धोनी (MS Dhoni) ने पास में पड़े साउंड बॉक्स की आवाज को बढ़ाया और फिर मैच पर अपने विचार रखे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
धोनी ने बढ़ाया माइक का साउंड pic.twitter.com/q8DzBuJOAH
— Shilpi Sharma (@ShilpiS22339806) May 15, 2023
फैंस के बीच घूमे धोनी
चेन्नई के लिए चेपॉक में ये सीजन का आखिरी लीग मैच था. टीम प्लेऑफ में या उसके आगे पहुँचेगी या नहीं और फिर एमएस धोनी (MS Dhoni) अगले साल IPL खेलेंगे या नहीं इन सवालों के जवाब आने बाकी हैं लेकिन मैच की समाप्ती के बाद टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ महेंद्र सिंह धोनी ने चेपॉक स्टेडियम का एक चक्कर लगाया जहां उन्हें देखने और उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए आम से लेकर खासतक सबकी भिड़ दिख रही थी. धोनी ने फैंस के बीच गेंद, टी शर्ट आदी फेंक उन्हें खुश किया और उनके प्यार का अभिवादन किया.
गावस्कर, चक्रवर्ती और रिंकु को ऑटोग्राफ
चेपॉक का चक्कर लगाते हुए एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सुनील गावस्कर, कोलकाता के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और प्लेयर ऑफ द मैच रहे सीजन के वंडर बॉय रिंकु सिंह को ऑटोग्राफ दिए. वरुण चक्रवर्ती और रिंकु सिंह जहां ऑटोग्राफ के लिए अपनी टी शर्ट लेकर आए थे वहीं सुनील गावस्कर ने अपनी शर्ट पर महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ लिया. भारत के दो महान खिलाड़ियों के बीच हुई ये घटना सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल है.
ये भी पढ़ें- WTC फाइनल से पहले ICC ने लिया बड़ा फैसला, क्रिकेट के इस नियम को किया खत्म! भारत के लिए बढ़ी मुश्किलें