CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स के प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदें बरकरार हैं. कोलकाता की इस उम्मीद को बनाए रखने का काम किया है सीजन में टीम के सबसे बड़े सुपरस्टार रिंकु सिंह ने. चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके और केकेआर के बीच हुए मैच में कोलकाता विजेता बनकर उभरी है और कोलकाता की इस जीत में रिंकु सिंह का अहम योगदान रहा. रिंकु ने 43 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. आईए देखते हैं प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेते हुए रिंकु सिंह (Rinku Singh) ने क्या कहा?
रिंकु सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच बन क्या कहा?
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेते हुए रिंकु सिंह (Rinku Singh) ने कहा, 'हमने कुछ विकेट जल्दी गंवा दिए. मैं जब बल्लेबाजी करने गया को नितीश भैया ने कहा कि विकेट कठिन है और हमें रुक कर खेलना होगा. अच्छी गेंदों पर सिंगल डबल और कमजोर गेंदों पर बड़े शॉट लगाएंगे. मैं घरेलू क्रिकेट में इसी नंबर पर बल्लेबाजी करता हूँ इसलिए मैच के दौरान इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करना मेरे लिए नया नहीं है.'
मांजरेकर को बताया राज
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर प्रेजेंटेशन के दौरान रिंकु सिंह (Rinku Singh) से काफी प्रभावित नजर आए और उनसे इस सीजन में लगातार अच्छे प्रदर्शन का कारण पूछा. इसके जवाब में रिंकु सिंह ने कहा, 'जो कुछ भी मैं कर रहा हूँ इसके पीछे कड़ी मेहनत है. इसके अलावा अच्छा खाता हूँ और अपनी क्रिकेट पर लगातार मेहनत करता हूँ.'
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच पर अगर गौर करें तो टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे. चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 48 रन शिवम दुबे ने बनाए थे इसके अलावा डेवन कॉन्वे ने 30 रन की पारी खेली थी. कोलकाता ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता. रिंकु सिंह (Rinku Singh) के 54 रनों के अलावा केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने भी नाबाद 57 रनों की पारी खेली थी. राणा और रिंकु ने चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की थी जो अंत में जीत का कारण बनीं.
ये भी पढे़ं- “99 रन की साझेदारी 100 शतक पर भारी”, CSK के जबड़े से जीत छीनकर सोशल मीडिया पर छाए रिंकू-राणा, आ गई मीम्स की बाढ़