IPL 2021: फाइनल मैच में उतरते ही इन 3 खिलाड़ियों ने हासिल किया माइलस्टोन, किसी ने 200, तो किसी ने पूरे किए 175 IPL मैच

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021: फाइनल मैच में उतरते ही इन 3 खिलाड़ियों ने हासिल किया माइलस्टोन, किसी ने 200, तो किसी ने पूरे किए 175 IPL मैच

IPL 2021 का फाइनल मुकाबला Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में CSK के कप्तान एमएस धोनी ने बतौर T20 कप्तान 300 मैचों का आंकड़ा छुआ है, तो वहीं रवींद्र जडेजा, अंबाती रायडु और फाफ डु प्लेसिस ने भी माइलस्टोन हासिल किए हैं। तो आइए इस आर्टिकल में इन तीनों खिलाड़ियों के माइलस्टोन के बारे में बताते हैं।

रवींद्र जडेजा के 200 IPL मैच हुए पूरे

IPL 2021 का फाइनल रवींद्र जडेजा के करियर का 200वां आईपीएल मैच है। यानी वह मैचों का दोहरा शतक लगाने मैदान पर उतरे। जडेजा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स से की थी। इसके बाद वह कोच्चि टस्कर्स केरल का हिस्सा बने (2011) फिर उन्हें 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया और तब से वह टीम के साथ हैं। हालांकि बीच में जब फ्रेंचाइजी को 2 साल के लिए बैन किया गया था, तब जड्डू गुजरात लायंस की ओर से (2016-2017) में खेलते नजर आए थे।

रवींद्र जडेजा के आईपीएल करियर की बात करें तो वे अब तक 199 मैच में 27 की औसत से 2386 रन बना चुके हैं, 2 अर्धशतक लगाया है। स्ट्राइक रेट 128 का है, साथ ही उन्हाेंने 30 की औसत से 125 विकेट भी लिए हैं।

अंबाती रायडु खेलने उतरे 175वां IPL मैच

फाइनल मुकाबले में CSK की ओर से मैदान पर उतरने वाले अंबाती रायडु ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए अपने IPL करियर की शुरुआत की थी। वह 2010 से 2017 तक मुंबई का हिस्सा थे। इसके बाद 2018 में उन्हें CSK ने खरीदकर टीम में शामिल किया, तब से वह फ्रेंचाइजी के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं।

आज वह अपना 175वां IPL मैच खेल रहे हैं। आंकड़ों की बात करें, तो रायडू ने रायडु ने 175 IPL मैचों में 29.44 के औसत व 127.47 की स्ट्राइक रेट से 3916 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक व 21 अर्धशतकीय पारी भी निकली है।

CSK के लिए डु प्लेसिस का 100वां मैच

CSK

Faf du Plessis ने IPL करियर की शुरुआत CSK के साथ 2011 में की थी। वह तब से इसी टीम के साथ जुड़े हुए हैं। हां, जब बीच में 2 साल के लिए चेन्नई को बैन किया गया था, तब वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (2016-2017) का हिस्सा बने थे, मगर फिर जैसे ही टीम 2018 में आई, तो डु प्लेसिस टीम में वापस शामिल हो गए। वह IPL में CSK के लिए अपना 100वां मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं।

फाफ डु प्लेसिस ने अब तक IPL में 100 मैचों में 131.08 की स्ट्राइक रेट व 34.94 के औसत से 2935 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 22 अर्धशतकीय पारी निकली है। आज केकेआर के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में भी डु प्लेसिस ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

Faf Du Plessis dhoni कोलकाता नाइट राइडर्स AMBATI RAYDU चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021