इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जाएगा। सोमवार को चेपोक स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। मौजूदा संस्करण में सीएसके और केकेआर काफी मजबूत नजर आ रही हैं। लेकिन श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम विजयरथ पर सवार है। जबकि चेन्नई को पिछले दो मुकाबले में बैक टू बैक हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में दो अंक के लिए सुपर किंग्स और नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है।
CSK vs KKR: सलामी जोड़ी हुई है कमजोर कड़ी साबित
- चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में चार मैच खेले हैं, जिनमें से वह सिर्फ दो मुकाबले ही अपने नाम कर सकी है। यह दोनों मुकाबले टीम ने अपने घर में ही जीते हैं। जबकि चेपोक से बाहर उसको दो भिड़ंत में हार झेलनी पड़ी।
- पिछले दो मुकाबले में चेन्नई की कमजोरी उसकी सलामी जोड़ी रही है। दरअसल, टीम के रचिन रवींद्र ने अंतिम दो मुकाबलों में 12 रन बनाए हैं, जबकि ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से 27 रन ही निकल सके।
- ऐसे में अब सीएसके के ऑपनर्स को घरेलू परिस्थतियों का फायदा उठाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाना होगा, ताकि टीम को अच्छी शुरुआत मिल पाए।
जीत की हैट्रिक लगा KKR ने रचा इतिहास
- बात की जाए कोलकाता नाइट राइडर्स की तो जीत की हैट्रिक लगा उसने इतिहास रच दिया है। दरअसल, ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम ने लगातार तीन मुकाबले जीते हैं। पिछले दो मैचों में सुनील नरेन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल किये जाने से फायदा हुआ है।
- वह अब तक काफी घातक साबित हुए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी वह टीम की ताकत बने हैं। मिचल स्टार्क का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो विकेट झटकना टीम के लिए अच्छी खबर है।
- वहीं, अंतिम ओवरों में आंद्रे रसल और रिंकू सिंह का बल्ला भी जमकर गरजता है। इन दोनों खिलाड़ियों को आउट करना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।
इन खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर!
मिचेक स्टार्क बनाम ऋतुराज गायकवाड
- आईपीएल के 17वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से गेंदबाजी का आगाज करने के लिए मिचेल स्टार्क आ रहे हैं। पिछले मैच में दो विकेट हासिल कर उन्होंने अपनी फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। लिहाजा, उनका सामना करना सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड के लिए बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है।
आंद्रे रसल बनाम मुस्तफिजुर रहमान
- आईपीएल 2024 में आंद्रे रसल शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से खूब धमाल मचाया है। निचले क्रम में छक्के-चौकों की बौछार कर वह टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में अहम योगदान देते हैं। ऐसे में सीएसके (CSK vs KKR) अंतिम ओवरों में उनके खिलाफ गेंदबाजी के लिए मुस्ताफिजुर रहमान को उतार सकती है। वह टीम के सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं।
CSK vs KKR: ऐसा होगा पिच-मौसम का हाल
- CSK vs KKR मैच चेन्नई में खेला जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों को गर्मी और ह्यूमिडिटी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, उच्च तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा।
- इसके अलावा ह्यूमिडिटी का स्तर 80 प्रतिशत तक रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। बात की जाए एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम की पिच की तो इस मैदान ने 78 मुकाबलों की मेजबानी की है, जिसमें से 47 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की हुई।
- इस मैदान की पिच स्पिन गेंदबाजों के स्वर्ग मानी जाती है। वहीं, कुछ समय बित जाने के बाद बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। इसलिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
CSK vs KKR: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-XI: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, समीर रिजवी, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-XI: फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां