CSK vs KKR: गौतम गंभीर जब से केकेआर के मेंटर बने हैं. इस टीम ने कमाल कर दिया है. आईपीएल 2024 के शुरुआती 3 मैच जीतकर टीम ने सबको हैरान किया है. न सिर्फ बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है.
सीजन के चौथे मैच में केकेआर का सामना सीएसके के साथ होना है. मैच 8 अप्रैल को सीएसके के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. अपने होम ग्राउंड में सीएसके बहुत मजबूत है इसलिए केकेआर के लिए चुनौती मुश्किल होनी है. आईए नजर डालते हैं केकेआर की संभावित XI पर...
CSK vs KKR: केकेआर के टॉप ऑर्डर पर एक नजर
- केकेआर सीएसके के खिलाफ भी ओपनर के तौर पर फिल साल्ट के साथ स्पिनर सुनील नरेन को मौका दे सकती है. नरेन ने पिछले 2 मैचों में तूफानी पारी खेली है.
- सीएसके के खिलाफ भी केकेआर नरेन से ऐसी तूफानी पारी की उम्मीद करेगी. अंगक्रिष रघुवंशी ने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की थी.
- उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा जा सकता है. चौथे और पांचवें नंबर पर वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- “अब तो शर्म कर कोहली”, रोहित शर्मा ने 200 के स्ट्राइकरेट से कूटे 49 रन, तो फैंस ने विराट पर साधा निशाना
CSK vs KKR: मीडिल ऑर्डर पर एक नजर
- केकेआर छठे नंबर पर रिंकू सिंह, सातवें नंबर पर आंद्रे रसेल और आठवें नंबर पर रमनदीप सिंह को भेज सकती है. मीडिल ऑर्डर में रिंकू की बल्लेबाजी पर फैंस की नजरे रहेंगी.
- इन्हें पिछले 3 मैचों में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. दिल्ली के खिलाफ बाएं हाथ के इस तूफानी बल्लेबाज ने 8 गेंदं में 26 रन जड़े थे.
- सीएसके के खिलाफ भी टीम निचले क्रम में एक तूफानी और मैच विजयी पारी की उम्मीद करेगी.
CSK vs KKR: गेंदबाजी पर एक नजर
- केकेआर की गेंदबाजी पर नजर डालें तो प्लेइंग XI में मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती की जगह लगभग तय है.
- स्टार्क ने दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी और वॉर्नर के साथ साथ मिशेल मार्श का विकेट भी लिया था.
- पिछले मैच में हर्षित राणा ने कंधे में दर्द की शिकायत की थी. उनकी जगह पर वैभव अरोड़ा को मौका दिया गया था.
- अरोड़ा ने 3 विकेट भी लिए थे ऐसे में देखना होगा कि प्लेइंग XI में हर्षित राणा की वापसी होती है या फिर अरोड़ा ही खेलते हैं.
केकेआर की संभावित प्लेइंग-XI
सुनील नरेन, फिल सॉल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा। (वैभव अरोड़ा - इम्पैक्ट प्लेयर)
ये भी पढ़ें- CSK vs KKR मैच पर बारिश का संकट? जानिए पिच और मौसम से मुकाबला क्या लेगा करवट, किसका पलड़ा होगा भारी