कप्तानी के घमंड में नितीश राणा ने उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां, तो BCCI ने सुनाई सख्त सजा, बर्बाद हो सकता है करियर

Published - 15 May 2023, 01:10 PM

Nitish Rana: कप्तानी के घमंड में नितीश राणा ने उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां, तो BCCI ने सुनाई सख्त सज...

CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग में 14 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए मुकाबले में कोलकाता ने चेन्नई पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा. कोलकाता की इस जीत में कप्तान नितीश राणा ने बड़ी भूमिका निभाई. राणा ने चौथे विकेट के लिए रिंकु सिंह के साथ 99 रन की साझेदारी कर कोलकाता की जीत का मार्ग प्रशस्त किया लेकिन मैच के बाद नितीश राणा (Nitish Rana) पर 24 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया गया है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

नितीश राणा पर क्यों लगा 24 लाख का जुर्माना?

दरअसल, कोलकाता के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) पर धीमी ओवर रेट की वजह से 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक सीजन में ये दूसरी बार था जब नितीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता तय समय में 20 ओवर नहीं फेंक सकी इसी वजह से राणा पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है. राणा के अलावा इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट सहित प्लेइंग इलेवन के प्रत्येक सदस्य पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है.

राणा ने खेली थी अर्धशतकीय पारी

नितीश राणा (Nitish Rana) ने चेन्नई के खिलाफ मिली 6 विकेट से जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. नितीश राणा ने 44 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का लगाते हुए नाबाद 57 रनों की पारी खेली थी. उनकी और रिंकु सिंह के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 99 रनों की साझेदारी कोलकाता की जीत का कारण बनी थी. इस जीत के साथ कोलकाता ने प्लेऑफ में पहुँचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है.

कप्तानी में निखरे राणा

नितीश राणा (Nitish Rana) ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी की है लेकिन IPL जैसी बड़ी लीग में उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स जैसी बड़ी टीम की कप्तानी का मौका पहली बार मिला है और राणा कप्तानी के दबाव में बिखरे नहीं बल्कि निखरे हैं. नितीश राणा सीजन के 13 मैचों की 13 पारियों में 33.75 की औसत से 405 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रहा है. उन्होंने टीम को आगे बढ़कर लीड किया है.

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह को धोनी से भी बड़ा फिनिशर मानते हैं आकाश चोपड़ा, चौंकाने वाला बयान देकर मचाई सनसनी

Tagged:

nitish rana IPL 2023 CSK vs KKR