CSK vs KKR: एमएस धोनी ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, KKR ने स्टार खिलाड़ी को किया बाहर, चेन्नई ने उतारी सबसे खतरनाक प्लेइंग-XI

author-image
Pankaj Kumar
New Update
CSK vs KKR: एमएस धोनी ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग का 61 वां मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में जीत दर्ज कर चेन्नई जहां प्लेऑफ के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी वहीं कोलकाता जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए अपनी संभावना को जिंदा रखना चाहेगी. चेन्नई 12 मैचों में 7 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि कोलकाता 12 मैचों में 5 मैच जीतकर अंकतालिका में 8 वें स्थान पर है. चेन्नई में कोलकाता के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाला है.

CSK vs KKR: टॉस जीतकर बल्लेबाजी करेगी चेन्नई

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस के लिए चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नितीश राणा पहुँचे. सिक्का महेंद्र सिंह धोनी ने उछाला जो चेन्नई के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. इस मुकाबले में चेन्नई की ओर से किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कोलकाता ने अनुकूल रॉय को बाहर कर वैभव अरोड़ा को मौका दिया है.

CSK vs KKR: दोनों टीमों प्लेइंग XI

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग XI

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, मशीथा पथिराना।

कोलकाता नाइटराइडर्स प्लेइंग XI

रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकु सिंह, आंद्रे रसेल, डेविड वीजा, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

CSK vs KKR: हेड टू हेड

publive-image

चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच अबतक 28 मैच खेले हैं जिसमें 18 मैच चेन्नई ने जबकि 9 मैच कोलकाता ने जीते हैं. एक मैच का परिणाम नहीं निकला है. आंकड़ों के मुताबिक चेन्नई का पलड़ा कोलकाता पर काफी भारी है. देखना होगा इस मैच में कोलकाता चेन्नई के सामने कैसा प्रदर्शन रहता है.

ये भी पढ़ें- “और भाई निकल गई हवा”, RCB के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए यशस्वी जायसवाल, तो सोशल मीडिया पर जकर उड़ा मजाक

MS Dhoni CSK vs KKR IPL 2023