CSK ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ऋतुराज ने 14 करोड़ के भारतीय खिलाड़ी को किया बाहर, देखिए प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK vs KKR: CSK ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ऋतुराज ने 14 करोड़ के भारतीय खिलाड़ी को किया बाहर, देखिए प्लेइंग-XI

आईपीएल 2024 के 22वें मैच में जीत के रथ पर सवार कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) से होने वाला है। ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई में गत चैंपियन टीम ने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन अब वह पटरी से उतर चुकी है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। वहीं, मैच शुरू होने से पहले नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

CSK vs KKR: टॉस जीतकर सुपर किंग्स ने चुनी गेंदबाजी

  • 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है। शाम साढ़े बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी।
  • लेकिन इससे पहले कप्तानों को मैदान पर बुलाया और टॉस का सिक्का उछाला गया। टॉस जीतकर कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
  • चेपोक में चेन्नई सुपर किंग्स का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रिकॉर्ड्स बहुत शानदार रहा है। लेकिन आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की टीम का दबदबा रहा है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

इस टीम का रहा है पकड़ा भारी

  • चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) मुकाबला हमेशा से ही रोमांचक रहा है। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को बराबर की टक्कर देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। चेन्नई और कोलकाता के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 18 मैच चेन्नई सुपर किंग ने अपने नाम किए।
  • जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 10 ही बार जीत हासिल कर सकी। वहीं, एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला। इसी के साथ बताते हए चले कि चेपोक में केकेआर और सीएसके के बीच 10 मुकाबले हुए, जिसमें से सात येलो आर्मी के नाम रहे।

CSK vs KKR: इन खिलाड़ियों को मिला प्लेइंग-XI में मौका

इस मुकाबले के  लिए चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बड़े बदलाव किए गए हैं। मतीश पथिराना और दीपक चाहर चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में शार्दुल ठाकुर को शामिल कर लिया गया है, दूसरी ओर केकेआर ने कोई भी बदलाव नहीं किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षाना.

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन- सुनील नरेन, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni shreyas iyer CSK vs KKR IPL 2024