CSK vs KKR: KKR ने 6 विकेट से मैच जीतकर की टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत, CSK के काम नहीं आई Dhoni की फिफ्टी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Kolkata Knight Riders Won By 6 Wicket Against CSK in IPL 2022

CSK vs KKR: आईपीएल 2022 का आगाज बेहद रोमांच अंदाज में हुआ. पहला मैच सीएसके और केकेआर (CSK vs KKR) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला किया था. अय्यर का ये निर्णय सही भी साबित हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत बेहद खराब रही. वहीं कोलकाता की शुरूआत बेहद शानदार रही. सीएसके ने केकेआर (CSK vs KKR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए धोनी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 131 रन का लक्ष्य था.

धोनी की बदौलत सीएसके ने दिया था 131 रन का लक्ष्य, खराब रही टीम की शुरूआत

MS Dhoni

सीएसके और केकेआर (CSK vs KKR) के बीच खेले गए पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई किंग्स टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और डेवोन कॉनवे (devon Conway) बिना कुछ योगदान दिए ही वापस पवेलियन लौट गए. वहीं रॉबिन उथप्पा ने बेहतरीन शुरूआत की. लेकिन, 28 रन पर स्टंपिंग का शिकार हुए. अंबाती रायडू 14 रन बनाकर गलत तालमेल होने की वजह से रनआउट हुए. वहीं विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे 3 रन बनाकर आउट हो गए. आधी टीम 61 रन पर पवेलियन लौट गई.

हलांकि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इस दौरान कप्तान रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की. हालांकि जहां रवींद्र जडेजा ने नाबाद 26 रन की पारी खेली तो वहीं एमएस धोनी का बल्ला वानखेड़े मैदान पर जमकर गरजा. उन्होंने ताबड़तोड़  7 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के बदौलत अर्धशतकीय (50) पारी खेली. उनकी शानदार पारी की बदौलत चेन्नई टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य दिया था.

उमेश यादव ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

Umesh Yadav

सीएसके और कोलकाता (CSK vs KKR) के बीच हुए इस मुकाबले में कोलकाता को पहली सफलता उमेश यादव ने दिलाई थी. उन्होंने शुरूआती ओवर में ही गायकवाड़ को आउट कराते हुए चेन्नई को झटका दिया था. इसके बाद डेवोन कॉनवे को भी उन्होंने पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं वरूण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को 1-1 सफलताएं मिली. वहीं शिवम मावी और नरेन को बिना विकेट के ही संतुष्ट करना पड़ा.

कोलकाता रही शानदार शुरूआत, रहाणे ने खेली बेहतरीन ओपनिंग पारी

Ajinkya Rahane

सीएसके और केकेआर (CSK vs KKR) के बीच खेले गए इस पहले मुकाबले में 132 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत बल्लेबाजी में भी काफी शानदार रही. श्रेयस अय्यर की टीम की ओर से ओपनिंग के तौर पर अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर उतरे. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी हुई. 7वें ओवर में टीम का पहला विकेट गिरा.

वेंकटेश अय्यर 16 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो की गेंद पर कैच दे बैठे. यहां से रहाणे और नीतीश राणा टीम की पारी को अच्छे से चला रहे थे. लेकिन, 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर ड्वेन ब्रावो के ही ओवर में राणा रायडू को कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद 12वें ओवर की चौथी गेंद पर सैंटनर ने सेट हो चुके सलामी बल्लेबाज रहाणे को वापस 44 रन पर भेजा. अर्शतकीय पारी से महज 6 रन रहाणे दूर गए.

कोलकाता ने आईपीएल 2022 के पहले मैच में जीत के साथ किया आगाज

Kolkata Knight Riders Won By 6 Wicket

CSK vs KKR के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में रहाणे का विकेट गिरने के बाद कोलकाता टीम थोड़ा दबाव में भी दिखी. लेकिन, मैदान पर कप्तान श्रेयस अय्यर की मौजूदगी ने मुकाबले को आसान बना दिया. उनके साथ क्रीज पर मौजूद सैम बिलिंग्स भी जबरदस्त फॉर्म में दिखे और कई शानदार हिटिंग शॉट खेले.

हालांकि 25 रन बनाकर वो आउट हो गए. लेकिन, उनकी और रहाणे की पारी की बदौलत इस मैच को कोलकाता टीम जीतने में कामयाब रही. अय्यर ने नाबाद 20 रन बनाए और चौका जड़कर टीम को पहले कप्तानी के तौर पर आईपीएल 2022 में पहली जीत दिलाई.

ajinkya rahane umesh yadav ravindra jadeja shreyas iyer IPL 2022 CSK vs KKR IPL 2022