CSK vs GT: राशिद और मिलर की तूफानी बल्लेबाजी के दीवाने हुए फैंस, CSK का उड़ रहा मजाक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Wriddhiman Saha Wicket vs CSK

CSK vs GT:  पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने जीटी (CSK vs GT) को 170 रनों का तरगेट दिया था। जिसके बाद दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर दिए हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया।

जिसके बाद सीएसके को चौथी हार का सामना करना पड़ा। गुजरात को जीत दिलाने में डेविड मिलर का अहम योगदान रहा जिसके बाद फैंस उनकी ट्विटर पर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं, वही सीएसके को आईपीएल में मिली चौथी हार के बाद उसकी जमकर खिल्ली उड़ा  रहे हैं।

CSK vs GT: 3 विकेट के साथ गुजरात ने जीता मैच

CSK vs GT

टॉस हरकर चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) को पांच विकेट के नुकसान पर 170 रनों का टारगेट दिया। सुपर किंग्स के पिछले कुछ मैचों फ्लॉप नजर आए ऋतुराज गायकवाड ने इस मैच में कमाल ही कर दिया। उन्होंने गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के खिलाफ 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, इनके अलावा अंबाती रायुडू का टीम के लिए हाई स्कोर रहा। उन्होंने 31 गेंदों में 46 रन बनाए।

दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए। वहीं ऋद्धिमान साहा आईपीएल 2022 के पहले मैच में ही फ्लॉप रहे। वह 11 रन बनाकर ही रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। इस मैच में  गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेटों के साथ से करारी शिकस्त दी है। गुजरात को जीत दिलाने में डेविड मिलर का अहम योगदान रहा जिसके बाद फैंस उनकी ट्विटर पर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं, वही सीएसके को आईपीएल में मिली चौथी हार के बाद उसकी जमकर खिल्ली उड़ा  रहे हैं।

IPL 2022 में मिली 4थीं हार के बाद फैंस ने CSK की उढ़ाई जमकर खिल्ली

https://twitter.com/aqqu___/status/1515747877653471234

https://twitter.com/Jitendra0917/status/1515748485760311298

twitter reactions CSK vs GT CSK vs GT ipl 2022