आईपीएल 2022 में आज यानी 17 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लीग स्टेज का 29वां मुकाबला खेला गया. जिसमें गुजरात ने आखिरी ओवर में बाज़ी मार ली और 3 विकेट से रोचक मुकाबला जीत लिया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात के सामने 170 रनों का अच्छा लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करते हुए टाइटंस ने 7 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य चेज़ कर लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीज़न में यह पांचवी हार है, और इस हार में कहीं ना कहीं सीएसके (CSK) के खिलाड़ियों की ही गलती है. सीएसके के इन 3 खिलाड़ियों ने आज काफी ज़्यादा निराश किया है, और अपनी ही टीम के हार के विलन बने.
1) क्रिस जॉर्डन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस जॉर्डन इस सीज़न आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ जॉर्डन ने बहुत ही खराब गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया है, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
आपको बता दें कि क्रिस जॉर्डन ने गुजरात के खिलाफ अपने 3.5 ओवर के स्पेल में 15.13 की खराब इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 58 रन दिए हैं और एक भी विकेट नहीं चटकाया. ऐसे में इनके खराब प्रदर्शन ने कहीं ना कहीं टीम की हार में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. क्रिस जॉर्डन गुजरात के खिलाफ अपनी ही टीम की हार के विलन बने हैं.
2) रोबिन उथप्पा
भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके अनुभवी बल्लेबाज़ रोबिन उथप्पा आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ओपनिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं. अब तक इस सीज़न आईपीएल में उथप्पा का प्रदर्शन अच्छा रहा है. लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ उथप्पा पूरी तरह से फ्लॉप हो गए जिसके चलते टीम को अच्छा स्टार्ट नहीं मिल पाया. ऐसे में उथप्पा भी उन 3 खिलाड़ियों में से एक हैं जो टाइटंस के खिलाफ सीएसके (CSK) की हार के विलन बने हैं.
उथप्पा पारी के तीसरे ओवर में ही रन रेट बढ़ाने के चक्कर में मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे. उन्होंने 10 गेंदों में महज़ 3 रन बनाए जोकि टीम को काफी भारी पड़ा. अगर उथप्पा जल्दी आउट ना होते तो वो टीम को एक बेहतर शुरुआत दिला सकते थे. जिसके चलते टीम बोर्ड पर अच्छा स्कोर लगा सकती थी.
3) शिवम दुबे
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बैटिंग लाइन अप के अहम सदस्य शिवम दुबे का बल्ला भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ खामोश रहा. जिसका भुगतान टीम को हार के साथ करना पड़ा.
आपको बता दें कि शिवम दुबे ने टाइटंस के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में आकर काफी धीमी गति से बल्लेबाज़ी की. वो बिलकुल भी अपनी लय में नज़र नहीं आ रहे थे. उन्होंने 17 गेंदें खेलने के बाद सिर्फ 19 रन बनाए जिसमें 2 चौके शामिल थे. अगर दुबे भी कप्तान रविंद्र जडेजा की तरह तेज़ रफ़्तार से बल्लेबाज़ी करते तो शायद चेन्नई स्कोरबोर्ड पर 15 से 20 रन अधिक लगा पाती. जिससे सीएसके (CSK) को काफी फायदा होता. लेकिन दुबे ऐसा नहीं कर पाए और अपनी टीम के हार के विलन बन गए.