मैच हाईलाइट्स: 3 दिन तक नतीजे का इंतजार, जीत के बाद धोनी की आंखों में आए आंसू, 5वीं बार CSK ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK vs GT Highlights: 3 दिन तक नतीजे का इंतजार, जीत के बाद धोनी की आंखों में आए आंसू, 5वीं बार CSK ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

CSK vs GT Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का समापन हो चुका है। 29 मई को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अभियान का फाइनल मुकाबला खेला गया। जहां चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना हुआ। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई हार्दिक पांड्या की जीटी ने निर्धारित 20 ओवरों में 214 रन का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में एमएस धोनी की येलो आर्मी ने 15 ओवरों में 171 रन और डीएलएस मेथड के तहत 5 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ चेन्नई आईपीएल 2023 की चैंपियन बनी।

रैपर-सिंगर किंग की शानदार परफ़ॉर्मेंस

रैपर-सिंगर किंग आईपीएल 2023 के क्लोज़िंग सेरेमनी में परफ़ॉर्म करने के लिए आए। एमएस धोनी के मैदान पर आते ही किंगे ने 'ओ मेरे सोना रे, सोना रे, सोना रे' गाना गया। इसके अलावा उन्होंने अपना प्रसिद्ध सॉन्ग 'तू मेरी जान' पर भी प्रदर्शन किया।

मैच हुआ शुरू

टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए गुजरात टाइटंस को बुलाया। शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ओपनिंग के लिए आए। सीएसके के लिए गेंदबाजी का आगाज दीपक चाहर ने किया।

गुजरात को लगा बड़ा झटका

सातवें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर एमएस धोनी ने शुभमन गिल को स्टंप आउट किया। उन्होंने 20 गेंदों पर सात चौके लगाते हुए 39 रन बनाए। इससे पहले उन्हें दीपक चाहर के हाथों जीवनदान भी मिला। 7 ओवर के बाद 67/1।

ऋद्धिमान साहा ने जड़ा अर्धशतक

गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करने के लिए आए ऋद्धिमान साहा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 36 गेंदों पर उन्होंने पचास रन पूरे किए। 13 ओवर के बाद 124/1।

साहा लौटे पवेलियन

14वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीपक चाहर ने ऋद्धिमान साहा को एमएस धोनी के हाथों आउट कराया। साहा ने 39 गेंदों में 54 रन बनाए। इसमें पांच चौके और एक छक्का भी शामिल है। साहा ने सुभमन गिल और साई सुदर्शन के साथ क्रमशः 67 रन और 64 रन की साझेदारी की। 14 ओवर के बाद 131/2।

साई सुदर्शन की विस्फोटक बल्लेबाज

ऋद्धिमान साहा के अलावा साई सुदर्शन ने भी गुजरात टाइटंस के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों पर पचासा जड़ा। ये उनका आईपीएल 2023 का तीसरा अर्धशतक रहा। 16 ओवर के बाद 153/2।

शतक जड़ने से चुके साई

आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मथिश पाथिराना ने साई सुदर्शन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। जिसके चलते वह शतक जड़ने से चूक गए। उन्होंने 47 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के लगाते हुए 96 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से गुजरात टाइटंस 214 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही।

बारिश ने डाला खलल

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का जैसे ही आगाज हुआ वैसे ही बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया। इसलिए मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। सीएसके की इनिंग का एक ओवर भी पूरा नहीं हो सका। एक घंटे से भी ज्यादा समय के लिए मैच को निलंबित किया गया।

ओवर्स में हुई कटौती

बारिश की वजह से लगभग दो घंटे तक मुकाबला रोका गया। जिसके बाद चेन्नई को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। इसके अलावा गुजरात के एक गेंदबाज को महज तीन ओवर डालने की अनुमति मिली। जबकि पावरप्ले 4 ओवर का हुआ। मैच निलंबित होने से पहले सीएसके ने तीन गेंदों पर चार रन बना लिए थे।

अजिंक्य रहाणे हुए आउट

11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे का विकेट किया। दो-दो छक्के और चौकों की मदद से अजिंक्य ने 13 गेंदों में 27 रन बनाए। विजय शंकर ने उनका कैच पकड़ा। 11 ओवर के बाद स्कोर 118/3 और जीत के लिए 24 गेंदों पर 53 रन की दरकार।

अंबाती रायुडू बने मोहित शर्मा का शिकार

अंबाती रायुडू को मोहित शर्मा ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। उन्होंने आठ गेंदों पर 19 रन जड़े। जिसमें उनके बल्ले से दो छक्के और एक चौका देखने को मिला। ये उनके आईपीएल करियर का आखिरी मुकाबला था। उन्होंने फाइनल मैच से पहले अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद मोहित ने एमएस धोनी का भी विकेट लिया। माही खाता खोलने में नाकाम रहें। 13 ओवर के बाद जीत के लिए 12 गेंदों पर 21 रन।

चेन्नई बनी चैंपियन

डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार मिले 171 रन के लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 15 ओवरों में हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ सीएसके ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब हासिल किया।

IPL 2023 CSK vs GT 2023