CSK vs DC: ये हो सकती है दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी, पावर प्ले में होगी चौके-छक्कों की बारिश

author-image
Rahil Sayed
New Update
CSK vs DC 2022

CSK vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 8 मई रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लीग स्टेज का 55वां मुकाबला नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. वहीं दोनों टीमों की धाकड़ बल्लेबाज़ी यूनिट हैं. एक बाद तो तय है कि इस मुकाबले में दर्शकों को छक्कों की बारिश होती हुई नज़र. इसी के साथ चेन्नई और दिल्ली अपने-अपने ओपनर्स पर भी काफी निर्भर करती है. तो आइये जानते हैं कि इस रोचक मुकाबले (CSK vs DC) में सीएसके और डीसी किन खिलाड़ियों से पारी का आगाज़ करवाना चाहेंगी.

                         CSK vs DC: Opening Pair

ऋतुराज गायकवाड़-डेवोन कॉनवे

Ruturaj Gaikwad-Devon Conway

8 मई रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की जोड़ी के साथ पारी का आगाज़ करती हुई नज़र आ सकती है. कॉनवे जबसे शादी करके वापस टीम के साथ जुड़े हैं तबसे सीएसके का ओपनिंग पेयर ज़बरदस्त नज़र आ रहा है.वहीं ऋतुराज भी अब अच्छे टच में नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि सीएसके का आइडल ओपनिंग पेयर आईपीएल 2022 का गायकवाड़ और कॉनवे का ही था. लेकिन शुरुआती कुछ मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद कॉनवे को ड्रॉप कर दिया गया था.

सीएसके पिछले 2 मुकाबलों से इन दोनों खिलाड़ियों के साथ ही पारी का आगाज़ करती हुई नज़र आ रही है. एसआरएच के खिलाफ डेवोन कॉनवे और ऋतुराज के बीच 182 रन की ओपनिंग पाटनर्शिप देखने को मिली थी, जोकि अविश्वसनीय था. वहीं आरसीबी के खिलाफ भी दोनों ने टीम को अच्छा स्टार्ट दिया था और एक साथ मिलकर टीम के लिए 54 रन भी जोड़े थे. ऐसे में डीसी के खिलाफ (CSK vs DC) भी कॉनवे और गायकवाड़ ही सीएसके के लिए बतौर ओपनर्स मैदान पर उतर सकते हैं.

पृथ्वी शॉ-डेविड वॉर्नर

Prithvi Shaw-David Warner

दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर्स ही इस सीज़न टीम की जान है. पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने मिलकर कैपिटल्स को इस सीज़न लगातार अच्छी शुरुआत दिलवाई है. दोनों खिलाड़ी पॉवरप्ले में ही गेंदबाज़ों पर टूट पड़ते हैं और सामने वाली टीम पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश करते हैं.

इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर अब तक इस सीज़न 7 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी का आगाज़ किया है जिसमें से 4 मुकाबलों में दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली है. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि शॉ और वॉर्नर को एक दूसरे के साथ बल्लेबाज़ी करना कितना पसंद है. हालांकि पिछले मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ पृथ्वी एक्शन में नज़र नहीं आए थे.

उनकी जगह मनदीप सिंह को वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने के लिए भेजा गया था. शॉ उस मुकाबले के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे. जिसके चलते उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन ऐसी उम्मीद है कि शॉ सीएसके के खिलाफ (CSK vs DC) खेल सकते हैं. अगर पृथ्वी शॉ चेन्नई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले तक फिट हो गए तो एक बार फिर वॉर्नर और शॉ की जोड़ी मैदान पर तहलका मचाती हुई नज़र आ सकती है.

chennai super kings IPL 2022 Delhi Capitals Opening Pair CSK vs DC 2022