महेंद्र सिंह धोनी: आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त हरा दिया चेपॉक में खेले गए मुकाबले में CSK कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका ये फैसला सही साबित हुआ. 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। इस तरह कैपिटल्स को 27 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी.
MS Dhoni ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अपने गढ़ का राजा कहा जाता है. चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में धोनी को हराना मुश्किल नहीं ना मुमकिन सा हो जाता है. क्योंकि वह यहा पिच से अच्छी तरह से वाकिफ है. ऐसा ही कुछ दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में देखने को मिला. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत अच्छी रही. वही इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी के साथ- साथ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम की सहायता की. रायडू का विकेट गिरने के बाद पिच पर उतरे धोनी ने 19वें ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़कर चेन्नई को 160 रनों तक पहुंचा. इस मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा,
''दूसरी पारी के दौरान गेंद बहुत अधिक टर्न हो रही थी' मुझे नहीं पता था कि यहां पर क्या अच्छा स्कोर होगा, हालांकि बाद में 166-170 का स्कोर सही साबित हुआ। हां, एक बल्लेबाज़ी इकाई के तौर पर हम और बेहतर कर सकते हैं। आज अच्छी बात यह हुई कि मोईन और जाडेजा को भई बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला.''
महेंद्र सिंह धोनी ने आगे कहा,
''दूसरे हाफ में यह काफी बदल गया. हम जानते हैं कि हमारे स्पिनर अन्य गेंदबाजों की तुलना में काफी अधिक सीम का इस्तेमाल करते हैं. हमने सोचा था कि यह धीमा हो जाएगा. अच्छी बात यह है कि मोईन और जड्डू को बल्लेबाजी का मौका मिला. जैसे-जैसे हम टूर्नामेंट के अंतिम चरण के करीब आ रहे हैं वैसे वैसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.''
अंक तालिका में सीएसके दूसरे स्थान पर पहुंची
इस मुकाबले मिली जीत के बाद CSK की टीम तेजी से प्लेऑफ की ओर कदम बड़ा रही है. चेन्नई 12 मैचों में 15 अंक अर्जित करके अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कायम है.चेन्नई की टीम ने अभी तक 11 मुकाबले खेले है. जिसमें 7 जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 15 अंकों के साथ धोनी टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. जबकि पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस है. वहीं इस मैच मिली हार के बाद दिल्ली 11 मैचों मे 7 हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.