रवींद्र जडेजा: आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त हरा दिया चेपॉक में खेले गए मुकाबले में CSK कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका ये फैसला सही साबित हुआ. क्योंकि चेन्नई के गेदंबाजो 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 140 रनों पर ही रोक दिया. वहीं इस मैच में खिफायती गेंदबाजी करने वाले रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया.
रवींद्र जडेजा बने मैन ऑफ द मैच
भारतीय क्रिकेट टीम में रवींद्र जडेजा का अलग ही एक पहचान बनाई है उन्होंने शानदार फील्डिंग, आक्रामक बैटिंग और बेहतरीन बॉलिंग के जरिए अपना अलग मुकाम हासिल किया है. जडेजा ने भारतीय टीम में अपनी छवि मैच विनर की बनाई हुई है. उन्हें 'सर' और 'जड्डू' निकनेम से जाना जाता है. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रर्दशन किया. जड्डू ने चेन्नई की इस जीत में 21 रन और 2 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई. जिसके लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया. इस दौरान जड्डू ने बातचीत करते हुए कहा कि,
''एक स्पिनर के तौर पर अच्छा लगता है जब गेंद टर्न और होल्ड करती है. हम यहां अभ्यास करते हैं, हम जानते हैं कि आदर्श लंबाई और गति क्या है. मेहमान टीम को अनुकूल होने के लिए समय चाहिए. हम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा रहे हैं. हर कोई अपना काम कर रहा है. हम सामूहिक रूप से अच्छा काम कर रहे हैं. ऊपर बल्लेबाजी करने पर मुझे माही भाई के नारे सुनाई दे रहे हैं. अगर मैं ऊपर बल्लेबाजी करता हूं तो दर्शक मेरे आउट होने का इंतजार करेंगे. जब तक टीम जीतती है, मैं खुश हूं.''
रवींद्र जड़ेजा ने की खिफायती गेंदबाजी
दिल्ली के खिलाफ 168 रनों का लक्ष्य को डिफेंड करने के लिए चेन्नई के गेंदबाजों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. दीपक चाहर ने इस मुकाबले में किफायती गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के बल्लेजों की नाक में दम करके रखा. उन्होंने शुरूआत में कप्तान डेविड वॉर्नर और फिलिप सॉल्ट का विकेट चटकार दिल्ली के बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर दी.र वींद्र जड़ेजा ने बड़ी ही कंजूसी से गेंदबाजी करते हुए न्होंनें 4 ओवरों में 19 रन देकर 1विकेट अपने नाम किए. वहीं मोईन अली को भले ही कोई विकेट नहीं मिला हो लेकिन वह काफी इकॉनॉमिकल रहे. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन खर्च किए.