दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अच्छी पारी खेलने में नाकामयाब रहें। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई सीएसके की टीम को वह अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। वह महज 21 रन बनाने में ही सफल हुए। दिल्ली के गेंदबाज ललित यादव ने उन्हें पवेलियन वापिस भेजा। अपनी ही गेंद पर यादव ने रहाणे का शानदार कैच लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ललित यादव ने पकड़ा रहाणे का लाजवाब कैच
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 12वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ललित यादव आए। इस ओवर की पहली ही गेंद पर उनका सामना अजिंक्य रहाणे से हुआ। गेंदबाज ने बल्लेबाज को विकेट लाइन पर फुल लेंथ गेंद कराई। जिसपर रहाणे ने आगे आकर सामने की तरफ हवा में शॉट लगाया। ऐसे में खुद गेंदबाज ने दाएं ओर डाइव लगाते हुए एक हाथ से लाजवाब कैच लपक लिया। जिसके बाद रहाणे को निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 20 गेंदों पर 21 रन बनाए।
चेन्नई ने दिया 168 रन का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई सुपर किंग्स ने खराब शुरुआत के बाद निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 167 रन का स्कोर बनाया। ड्वेन कॉनवे 10 रन और ऋतुराज 24 रन खेलकर पवेलियन लौटे। अजिंक्य रहाणे और मोईन अली क्रमशः 21 और सात रन बना सके। जहां शुरुआती बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने में नाक्म रहें, वहीं शिवम दुबे के बल्ले से ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली।
12 गेंदों पर उन्होंने 208 के करीब के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की आउट तीन छक्के जड़ते हुए 25 रन बनाए। उनके अलावा 9 गेंदों पर एमएस धोनी ने 20 रन जोड़े। शिवम और माही भले ही बड़ी पारी नहीं खेल सकी लेकिन उनके आक्रमक शॉट्स ने टीम के स्कोर में अहम भूमिका निभाई।