VIDEO: मैच से पहले CSK के लिए आई बड़ी खुशखबरी, नेट्स पर धोनी के घायल शेर ने की गेंदबाजों की जमकर कुटाई

Published - 10 May 2023, 04:25 PM

VIDEO: मैच से पहले CSK के लिए आई बड़ी खुशखबरी, नेट्स पर धोनी के घायल शेर ने की गेंदबाजों की जमकर कुट...

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 11 मैच खेले हैं। इनमें से उसे 6 मैच में जीत मिली है, जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। एमएस धोनी (MS Dhoni) की सेना 10 मई को चेपॉक स्टेडियम में डीसी से भिड़ेगी, जिसके लिए चेन्नई के खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच सीएसके (CSK) के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसे सीएसके ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है।

बेन स्टोक्स पर खर्च किए थे 17 करोड़

मालूम हो कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन के लिए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पर 17 करोड़ रुपये का दांव लगाया था। हालांकि सीएसके का यह दांव अब तक काम नहीं आया है। बेन स्टोक्स ने आईपीएल के शुरुआती मैचों में जरूर हिस्सा लिया था लेकिन वो मैदान पर सिर्फ बल्लेबाजी करने आए थे. बाद में स्टोक्स की चोट और खराब हो गई और उन्हें अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ा। हालांकि अब खबरों की मानें तो वह ठीक हैं। चेन्नई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है। बेन स्ट्रोक्स कड़ी बल्लेबाजी कर रहे हैं और नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बेन स्ट्रोक्स ने बल्लेबाजी करते हुए कितने बड़े शॉट लगाए हैं. इससे साफ है कि धोनी का यह शेर बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल फिट है.

यहां वीडियो देखें


क्या दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेंगे बेन स्ट्रोक्स?

हालांकि यह साफ नहीं है कि बेन स्टोक्स गेंदबाजी के लिए भी फिट हैं या नहीं। इतना ही नहीं फिट होने के बावजूद बेन स्टोक्स के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना आसान नहीं है. चूंकि चेपॉक की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है इसलिए कप्तान धोनी किसी भी हाल में मोईन अली को प्लेइंग 11 में रखना चाहेंगे. कॉन्वे और पथिराना ने भी अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। इन दोनों का खेलना भी फिक्स माना जा रहा है। अब प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए स्टोक्स को तीक्शाना और सेंटनर से चुनौती का सामना करना पड़ेगा. स्टोक्स, तीक्शाना और सेंटनर में से किसी एक को ही प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी। हालांकि, दिल्ली मैच में धोनी किसे टीम में जगह देते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।