CSK vs DC: इस प्लेइंग-XI से अक्षर पटेल देंगे चेन्नई को तीसरी हार का जख्म! ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं काम खत्म
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम सीएसके से उन्हीं घर में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह मैच शनिवार को दोपहर साढे तीन बजे से चेपॉक में शुरु होगा. आइए इस मुकाबले से पहले DC की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में जान लेते हैं.
DC Predicted XI : दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2025 में नए कप्तान से साथ 18वें सीजन में उतरी है. अक्षर पटेल की कप्तानी में डीसी ने अभी खेले गए 2 मुकाबलों में उम्दा प्रदर्शन किया है. दिल्ली को पिछले 2 मैचों में लखनऊ और हैदराबाद के खिलाफ जीत मिली. वहीं दिल्ली अब चेन्नई के खिलाफ शनिवार को जीत की हैट्रिक लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन, सीएसके गढ़ में सीएसके को हरा पाना दिल्ली के लिए इतना आसान नहीं रहने वाला है. वहीं चेन्नई भी 2 मैच हार हारने के बाद पलटवार करना चाहेगी. चलिए इस मैच से पहले DC की संभावित प्लेइंग-11 पर नजर डाल लेते हैं.
DC Predicted XI: अक्षर पटेल की ड्रीम प्लेइंग-11 में होगा बदलाव ?
DC Predicted XI: अक्षर पटेल की ड्रीम प्लेइंग-11 में होगा बदलाव ? Photograph: ( Google Image )
चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2025 में अपने चौथे लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना करेगी. इस मुकाबले में कप्तान के रूप में गायकवाड़ और अक्षर पटेल आमने सामने होंगे. दिल्ली कैपिटल्स मैच की ड्रीम11 टीम को लेकर बात की जाए तो क्या पटेल कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. हालांकि, पिछले 2 मैच को देखते हुए शायद ही कप्तान एकादश में कोई बदलाव करे. वैसे जरूरत तो नहीं है. मगर, विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल एक बार फिर मैदान पर नजर आ सकते हैं.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क औरफाफ डु प्लेसिस दिलाएंगे धाकड़ शुरुआत
जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस एक बार फिर चेन्नई के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. जैक फ्रेजर शुरुआती 2 मैचों में फॉर्म में नहीं दिखे. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 38 रनों की प्रभावित पारी खेली. फैंस चेन्नई के खिलाफ जैक के बल्ले से बड़ी पारी देखना चाहेंगे. वहीं फाफ ने 50 रनों की पारी खेलकर संकेत दें दिए हैं कि वह चेन्नई के खिलाफ कुछ बड़ा कर सकते हैं.
केएल राहुल के जुड़ने से बैटिंग पहले ज्यादा हुई मजबूत
केएल राहुल दिल्ली की टीम से जुड़ चुके हैं. उनके शामिल होने के बाद दिल्ली की बैटिंग पहले से ज्यादा और मजूबत दिख रही है, उनके पास अभिषेक पोरेल जैसे युवा और चतुर बल्लेबाज है जो मैच का रूख बदलने का दमखम रखते हैं. वहीं कप्तान क्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम जैसे खिलाड़ियों को भी कम नहीं आका जा सकता है. ये सभी खिलाड़ी पिछले मैच में परफॉर्म करके आ रहे हैं. चेन्नई ती टीम इन्हें बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी. जबकि गेंदबाजी की कमान मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार के हाथों में होगी.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित XI: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार