डेविड वॉनर: आईपीएल 2023 का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के (CSK vs DC) बीच के चैपॉक में खेला गया. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर दिल्ली पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से शिवम दुबे ने 25 रनों की सर्वाधिक पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 140 रन बना सकी और चैन्नई ने 27 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस मैच में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉनर (David Warner) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी.
हार के बाद डेविड वॉर्नर का फूटा गुस्सा
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में दिल्ली की टीम शुरूआत में ही थोड़ी बिखरी-बिखरी सी हुई नजर आई. दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर और फिलिप साल्ट ओपनिंग करने आए टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दिला पाए. वहीं मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया इस मैच में मिली हार के बाद डेविड वॉनर ने अपनी टीम के खराब प्रदर्शन पर कहा,
''पावरप्ले में तीन विकेट गिरने के बाद ही हम मैच हार गए थे. यह पांचवीं या छठी बार है कि जब हमने पहले ओवर में ही विकेट गिराया है. हमारे बल्लेबाज़ दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रनआउट भी हुए. यह एक ऐसा लक्ष्य था, जिसे प्राप्त किया जा सकता था. हमें बस अच्छी शुरुआत की ज़रूरत थी और किसी एक बल्लेबाज़ को लंबी बल्लेबाज़ी करना था. बीच के चार ओवरों में तो हम स्ट्राइक भी नहीं रोटेट कर पा रहे थे. हमें कमज़ोर गेंदों को हिट करना था, आप उसे छोड़ नहीं सकते.''
नहीं चला कप्तान न डेविड वॉनर का बल्ला
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉनर का बल्ला नहीं चला वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.इस मैच में कैपिटल्स ने पहले ही ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया कैपिटल्स के तीन विकेट पावरप्ले के अंदर गिर गए। मैच के बाद वॉर्नर ने पहले ही ओवर में बार-बार गिर रहे विकेट पर चिंता जाहिर की. कुल मिलाकर कप्तान खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से काफी परेशान दिए. यही कारण है दिल्ली कि प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त सी हो गई है.