CSK vs DC: धोनी-दुबे ने बल्ले से मचाई तबाही, फिर चाहर-पथिराना ने तोड़ी दिल्ली की कमर, CSK ने 27 रन से दर्ज की शानदार जीत 

author-image
jalal
New Update
CSK vs DC: धोनी-दुबे ने बल्ले से मचाई तबाही, फिर चाहर-पथिराना ने तोड़ी दिल्ली की कमर, CSK ने 27 रन से दर्ज की शानदार जीत 

आईपीएल 2023 का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के (CSK vs DC) बीच के चैपॉक में खेला गया. चन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर दिल्ली पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों  8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से शिवम दुबे ने 25 रनों की सर्वाधिक पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 140 रन ही बना सकी और चेन्नई ने 27 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

चेन्नई ने दिल्ली को दी शिकस्त

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में दिल्ली की टीम शुरूआत में ही थोड़ी बिखरी-बिखरी सी हुई नजर आई. दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर और फिलिप साल्ट ओपनिंग करने आए. इस दौरान वॉर्नर बिना खाता खोले आउट हुए. जबकि सॉल्ट भी 17 रन बनाकर दीपक चाहर का शिकार हो गए,

वहीं मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए मिचेल मार्श से काफी उम्मीदें थी कि वह इस मुश्किल घड़ी दिल्ली की नैय्या पार लगाएंगे. लेकिन मार्श दुर्भाग्यपूर्ण 5 रन बनाकर रन आउट हो गए. दि्ल्ली ने 6 ओवरो ंमें 47 रन बनाकर अपने अहम 3 विकेट खो दिए थे. लेकिन मनीष पांडे और रूसी राइलो ने अर्धशतकीय पार्टनरशिप बनाकर दिल्ली की टीम को संभाले की पूरी कोशिश की.

लेकिन यह दोनों खिलाड़ी अपनी टीम की नैय्या पार नहीं लगा सके. मनीष पांडे 29 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए. उनके रूसी राइलो ने 35 रनों की पारी खेली. अंत में जब अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए थे तो दिल्ली को 22 गेंदों में 68 की जरूरत थी. हालांकि पटेल ने बड़े शॉट लागने की कोशिश की मगर अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सकें.

सीएसके गेंदबाजों ने दिल्ली पर कसा शिकंजा

दिल्ली के खिलाफ 168 रनों का लक्ष्य को डिफेंड करने के लिए चेन्नई के गेंदबाजों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. दीपक चाहर ने इस मुकाबले में किफायती गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के बल्लेजों की नाक में दम करके रखा. उन्होंने शुरूआत में कप्तान डेविड वॉर्नर और फिलिप सॉल्ट का विकेट चटकार दिल्ली के बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर दी. उन्होंनें 4 ओवरों में ...रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं रवींद्र जड़ेजा ने बड़ी ही कंजूसी से गेंदबाजी करते हुए न्होंनें 4 ओवरों में  19 रन देकर  1विकेट अपने नाम किए. वहीं मोईन अली को भले ही कोई विकेट नहीं मिला हो लेकिन वह काफी इकॉनॉमिकल रहे. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन खर्च किए.

कुछ इस तरह रही CSK की पारी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ओपनिंग करने आए हैं. लेकिन यह दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को इस मुकाबले में अच्छी शुरूआत नहीं सके. टीम के 30 रनों के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट डेवोन कॉनवे के रूप में गिरा. वे 13 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. कॉनवे को अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

जबकि चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. ऋतुराज गायकवाड़ 18 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए. दिल्ली के गेंदबाजों ने चेन्नई को बल्लेबाजों को रन बनाने नहीं दिया. जिसकी वजह से सीएसके के बल्लेबाजों मे हडबड़ाहट में अपने विकेट गंवाने शुरू कर दिए. इस बात अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं कि 100 रनों के स्कोर पर चन्नई ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे.

शानदार फॉर्म में चल रहे रअजिंक्य रहाणे से काफी उम्मीदे थी लेकिन अजिंक्य रहाणे 20 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. वहीं खलील शानदार गेंदबाजी करते हुए  रायुडू 23 के स्कोर पर वापसे पवेलियन भेज दिया.वहीं अंत में शिवम दुबे ने 12 गेंदों में 25 रन बनाए. रायुडू ने 23 रनों का और जडेजा ने 21 रनों का योगदान दिया. जबकि धोनी ने 9 गेंदों में 20 रन बनाए. जिसकी वजह से चेन्नई की टीम 167 रनों के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.

यह भी पढ़ें: लाइव मैच में एमएस धोनी ने दिखाई गुंडागर्दी, दीपक चाहर को जड़ा जोरदार थप्पड़, वायरल हुआ चौंकाने वाला VIDEO