दिल्ली को पछाड़कर प्लेऑफ़ में कदम रखेगी CSK, एमएस धोनी इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
दिल्ली को पछाड़कर प्लेऑफ़ में कदम रखेगी CSK, एमएस धोनी इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

आईपीएल 2023 के पहली मुकाबले में कड़ी हार झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार वापसी की है। 11 में से पांच मैच जीतकर टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है। मुंबई इंडियंस को उसी के घर में मात देने के बाद सीएसके का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होने जा रहा है।

10 मई को एम चिदंबरम स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर माही इस मैच को अपने नाम करना चाहेंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं कि CSK vs DC क्लैश के लिए चन्नई की संभावित प्लेइंग क्या हो सकती है?

ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

चेन्नई सुपर किंग्स की जोड़ी अब तक अच्छा प्रदर्शन करते  हुए नजर आई। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और ड्वेन कॉनवे ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। दोनों के बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। ड्वेन और ऋतुराज टीम के टॉप स्कोरर हैं। जहां कॉनवे के खाते में पांच अर्धशतक के साथ 458 रन दर्ज है, तो वहीं गायकवाड ने 384 रन बनाए हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी ये जोड़ी ही ओपनिंग करके के लिए मैदान पर उतर सकती है।

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों ने साल 2023 में मचाया कहर, एक की 4 साल बाद हो सकती है टीम इंडिया में वापसी

मध्यक्रम में मोर्चा संभाल सकते हैं ये खिलाड़ी

मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए टीम के पास अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुड और शिवम दुबे का विकल्प मौजूद है। इन तीनों खिलाड़ियों ने भी अपने बल्ले का जोर दिखाया है। सलामी जोड़ी के फ्लॉप हो जाने के बाद टीम के लिए मोर्चा इन बल्लेबाजों ने ही संभाला है। शिवम ने नौ पारियों में 290 रन बनाए हैं।

अजिंक्य के बल्ले से 9 मुकाबलों में 245 रन निकले हैं। वहीं, अंबाती को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका है। सीएसके के निचले क्रम की बात करें तो पारी को खत्म करने के लिए एमएस धोनी और मोईन आली आ सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है।

गेंदबाजी करने के लिए आ सकते हैं ये खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स का गेंदबाजी क्रम अब तक ठीक-ठाक नजर आया है। हालांकि, कप्तान एमएस धोनी के तरकश में तुषार देशपांडे, मथिशा पथिराना, महिश तीक्षाणा, रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाज शामिल हैं। जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से दर्शकों पर अच्छा प्रभाव डाला है। वहीं, मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मुकाबले में पाथिराना ने बेहद ही बेहतरीन गेंदबाजी की थी।

उन्होंने मुंबई के बल्लेबाजों को खूब तंग किया और रन बनाने पर लगाम लगाया। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई के लिए मथिशा पथिराना, महिश तीक्षाणा, रवींद्र जडेजा, मोईन आली, तुषार देशपांडे और दीपक चाहर गेंदबाजी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की प्रभावित-XI

डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथिशा पथिराना, महिश तीक्षाणा