टॉस जीतकर धोनी ने चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग-XI से इन 2 खिलाड़ियों को निकाला बाहर, तो इन्हें मिली एंट्री

Published - 11 May 2023, 09:11 AM

टॉस जीतकर धोनी ने चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग-XI से इन 2 खिलाड़ियों को निकाला बाहर, तो इन्हें मिली एंट्र...

10 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 55वां मुकाबला खेला जाएगा। चार बार चैंपियन बन चुकी चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच की इस भिड़ंत का गवाह एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। मौजूदा सत्र में चेन्नई और दिल्ली (CSK vs DC) पहली बार आमने-सामने आ रही हैं। जहां सीएसके अंक तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है, वहीं डीसी प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत की तलाश में है। ऐसे में येलो आर्मी के साथ खेले जाने वाला ये मैच टीम के लिए काफ़ी अहम है। मैच शुरू होने से पहले एमएस धोनी और डेविड वॉर्नर के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि CSK के पलड़े में जाकर गिरा और कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया।

CSK vs DC: टॉस जीतकर धोनी ने चुनी बल्लेबाजी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें चेन्नई के गढ़ एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुकी है। प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिहाज से दिल्ली के लिए ये मैच काफ़ी अहम है। क्योंकि डेविड वॉर्नर की टीम इस समय अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। इसलिए अगर उसको अपनी हालत में सुधार लाना है तो ये मैच जीतना ही होगा।

दूसरी ओर येलो आर्मी को अपने रन रेट और अंक को अच्छे करने के लिए इस मैच पर कब्जा करना होगा। हालांकि, मुकाबला शुरू होने से पहले एमएस धोनी और डेविड वॉर्नर टॉस के लिए मैदान पर आए। दोनों के बीच जब सिक्का उछाला गया तो वो CSK की झोली में जाकर गिरा। जिसके बाद कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। सीएसके की प्लेइंग इलेवन में रायुडू को शामिल किया गया है। जबकि वॉर्नर ने मनीष पांडे की जगह पर ललित यादव को मौका दिया है।

CSK vs DC: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

CSK: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना

DC:डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, ईशांत शर्मा.

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.