SRH के खिलाफ एकतरफा हार के बाद CSK हुई जमकर ट्रोल, फैंस ने एमएस धोनी से लगाई खास गुहार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH के खिलाफ एकतरफा हार के बाद CSK हुई जमकर ट्रोल, फैंस ने एमएस धोनी से लगाई खास गुहार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को कड़ी शिकस्त देकर अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। शुक्रवार को हैदराबाद में खेले गए सीजन के 18वें मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड की टीम के खिलाड़ी बेरंग नजर आए, जिसके चलते एसआरएच 6 विकेट जीत दर्ज कर सकी। वहीं, मुकाबला गंवा देने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। 

CSK ने झेली शर्मनाक हार 

  • आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। पैट कमिंस का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ।
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK 166 रन का ही टारगेट सेट कर सकी, जिसको मेजबान टीम ने 18.1 ओवर में ही चेज़ कर लिया। शिवम दुबे के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला, जिसका खामियाजा टीम को मैच गंवाकर चुकाना पड़ा।
  • उन्होंने 45 रन की जूझरी पारी खेली। लेकिन पैट कमिंस ने अपनी धीमी गति की गेंद पर उन्हें आउट कर पवेलीयन वापिस भेजा। जवाब में अभिषेक शर्मा ने 300 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर सनराइजर्स हैदराबाद को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई।
  • लेकिन 46 रन के स्कोर पर टीम ने उनका विकेट खो दिया। इसके बाद मोर्चा एडन मार्करम और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने आक्रमक बल्लेबाजी खेल टीम के रन रेट को दस से ऊपर रखा।

फैंस का CSK पर भड़का गुस्सा

  • एडन मार्करम और ट्रेविस हेड के बीच दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई। 9.4 ओवर में महीश थीकक्षणा ने ट्रेविस हेड (31) को आउट कर एसआरएच को दूसरा झटका दिया। हालांकि, दूसरे छोर पर एडन मार्करम ने छक्के-चौकों का सिलसिला जारी रखा।
  • उन्होंने 36 गेंदों पर 50 रन बनाए। अंत में शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन और नीतीश रेड्डी ने क्रमशः 18 रन, 10 रन और 14 रन की पारी खेल टीम की झोली में शानदार जीत दाल दी। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से अपने नाम किया।
  • मुकाबला गंवा देने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। दरअसल, मैच में टीम मैनेजमेंट ने कई ऐसे फैसले लिए, जोकि CSK के लिए गलत साबित हुए। लिहाजा, फैंस का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने पूरी टीम को खूब फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

फैंस ने किया CSK को ट्रोल 

https://twitter.com/Aakritib13/status/1776299658090103211

MS Dhoni pat cummins CSK vs SRH IPL 2024