हारिस-अबरार की चेन्नई के बल्लेबाजों ने ली रिमांड, 4 विकेट लेकर इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने येलो आर्मी को दिलाई शानदार जीत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
हारिस-अबरार की CSK के बल्लेबाजों ने ली रिमांड, 4 विकेट लेकर इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने येलो आर्मी को दिलाई शानदार जीत

हारिस-अबरार के ओवर में जमकर पड़े रन

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज हारिस रऊफ और अबरार अहमद सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से खेल रहे हैं.
  • चेन्नई (CSK) के बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे.
  • दूसरी पारी में 11वां ओवर करने अबरार अहमद आए. उनके ओवर में आरोन हार्डी ने 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 15 रन बटोरे.
  • वहीं तीसरा ओवर तेज गेंदबाद हारिस रऊफ को सौंपा गया. कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने पारी की शुरूआत करते हुए हारिस रऊफ के ओवर में दाबा बोल दिया.
  • डेप्लेसिस लगातार 2 चौके की मदद से ओवर से 11 रन बटोरे. बता दें कि अबरार ने 3 ओवर में 26 और हारिस रऊफ ने 3.5 ओवर में 26 रन दिए.
  • दोनों पाकिस्तानी गेंदबाज खराब गेंदबाजी के चलते कोई विकेट अपने खाते में नहीं जोड़ सके
  • सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ टेक्सास सुपर किंग्स को मिली जीत में USA के 28 साल के ऑल राउंडर मोहम्मद मोहसीन का अहम योगदान रहा.
  • उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में सिर्फ 13 रन ही खर्च किए. उन्होंने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
  • जिसके लिए मोहम्मद मोहसीन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें: आशीष नेहरा या जहीर खान नहीं बल्कि ये पाकिस्तान टीम का सबसे बड़ा दुश्मन बना टीम इंडिया का नया बोलिंग कोच

csk Corey Anderson Major League Cricket 2024 San Francisco Unicorns vs Texas Super Kings SFU vs TSK