IPL 2022 मैगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को सबसे पहले खरीदेगी फ्रैंचाइजी, सामने आए नाम

Published - 07 Feb 2022, 10:47 AM

IPL 2022 मैगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को सबसे पहले खरीदेगी फ्रैंचाइजी, सामने आए नाम

IPL के इतिहास में CSK हमेशा से ही एक सफल टीम रही है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में CSK चार बार IPL की ट्रॉफी अपने घर ले जा चुकी है। इस बार सीएसकेने चार ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है। चेन्नई सुपर किंग्स आगमी IPL मेगा ऑक्शन में अपने कई पुराने खिलाड़ियों को भी खरीदने वाली है। इन खिलाड़ियों ने चेन्नई सुपर किंग्स को कई मैच जिताए हैं। यह खिलाड़ी हारी-बाजी जिताने की काबिलियत रखते हैं। कौन हैं वो खिलाड़ी, जिन्हें सीएसके खरीदना चाहती है और जिनको CSK ने रिटेन किया है?

इन खिलाड़ियों पर है CSK की नजर

csk
csk

इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल मेगा ऑक्शन में CSK सबसे पहले अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में शामिल करेगी। इन खिलाड़ियों को सीएसके ने रिटेन नहीं किया है। ड्वेन ब्रॉवो, फॉफ डु प्लेसिस, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को खरीदेगी। दीपक और शार्दुल ने आईपीएल 2021 में सीएसके टीम के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया था।

पिछले IPL में दीपक चहर ने CSK के लिए अपना धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया था। चहर सीएसके के लिए मैच विनर के रूप में उभर कर आए हैं। उनकी स्विंग गेंदों को खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान बात नहीं है। वहीं दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है। शार्दुल ठाकुर टीम के संकटमोचन है, जब कभी भी धोनी को विकेट की जरूरत होती है तो वह शार्दुल का नंबर घूमा देतें हैं। फॉफ डुप्लेसिस ने एक नई ओपनिंग स्क्रिप्ट बनाई है। ऐसे में सीएसके की टीम इन खिलाड़ियों को जरूर खरीदना चाहेगी।

किन खिलाड़ियों को CSK ने किया है रिटेन ?

csk
csk

IPL मेगा ऑक्शन में CSK ने चार खिलाड़ियों को रिटेन करा है। इन चार रिटेन खिलाड़ियों में पहले नंबर पर करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, दूसरे नंबर पर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तीसरे पर खतरनाक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और चौथे नंबर पर इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर मोईन अली का नाम शामिल है।

CSK ने एमएस धोनी को 12 करोड़ रुपये में, रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपये में, ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपये में और मोईन अली को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। सीएसके आईपीएल के सफल टीमों में से एक है। CSK एक ऑलराउंडर टीम है। सीएसके की टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं। जो अपनी लय में होने पर किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं।

Tagged:

IPL 2022 MS Dhoni ipl CHENNAI SUPER KINGS (CSK)
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर